उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देखें VIDEO, देखते ही देखते कुत्ते को जिंदा निगल गया विशालकाय अजगर, भौंकने का लिया बदला - Python swallowed dog - PYTHON SWALLOWED DOG

हापुड़ में अजगर को देखकर कुत्ते ने भौंकना शुरू ही किया था कि, अजगर ने उसे लपेट लिया. गांववालों के सामने ही अजगर ने कुत्ते को निगल लिया.

हापुड़ में कुत्ते को निगल गया अजगर.
हापुड़ में कुत्ते को निगल गया अजगर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 16, 2024, 2:10 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 2:43 PM IST

हापुड़ में कुत्ते को निगल गया अजगर. (Video Credit; ETV Bharat)

हापुड़ : अक्सर अजगर द्वारा जानवरों को निवाला बनाने घटनाएं सुनने में आती रहती हैं. इस हापुड़ में ऐसी ही घटना हुई है. इसमें अजगर को देखकर कुत्ते ने भौंकना शुरू ही किया था कि, अजगर ने उसे लपेट लिया. गांववालों के सामने ही अजगर ने कुत्ते को निगल लिया. इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया,जिसके बाद इसी चर्चा हो रही है. वहीं सूचना पर वन विभाग की टीम भी पहुंची. उस विशालकाय अजगर की तलाश की जा रही है. जबकि ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

घटना हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के ग्राम पारपा की. यहां कहीं से एक विशालकाय अजगर आ गया. इसी बीच कुत्ते ने उसे देख लिया तो भौंकना शुरू किया. अजगर कुत्ते को पलभर में ही जकड़ लिया. इसके बाद उसे लपेटते हुए दम घोंट दिया. तब तक गांव के लोग भी जमा हो गए थे. लोगों ने शोर मचाना शुरू किया लेकिन अजगर पर कोई फर्क नहीं पड़ा. धीरे-धीरे अजगर ने कुत्ते को पूरा निगल लिया. इस घटना का गांव वालों ने वीडियो भी बना लिया. इस बीच वन विभाग को भी सूचना दी गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला.

इधर ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ते को शिकार बनाने वाला अजगर आसपास ही घूम रहा है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने किसी अनहोनी की भी आशंका जताई. वहीं यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : कुएं में मिला तेंदुए का बच्चा, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, ग्रामीणों में दहशत - Leopard cub found in well

Last Updated : Aug 16, 2024, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details