हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर में उस वक्त लोगों के होश फाख्ता हो गए, जब एक विशालकाय अजगर अचानक सड़क पर निकल आया. अजगर को देख लोग मौके पर भीड़ जमा हो गई. सड़क पर अजगर निकलने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें अजगर जंगल की ओर जाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कुछ लोग उसे खींच कर बाहर सड़क पर ला रहे हैं. उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएफओ ने अजगर को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
अजगर को परेशान करते दिखे लोग:जानकारी के मुताबिक, लक्सर के गर्ग डिग्री कॉलेज के पास एक विशालकाय अजगर के निकलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अजगर को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. अजगर जंगल की तरफ झाड़ियों में जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कुछ लोग उसे परेशान करते दिखे. इतना ही नहीं अजगर को घास और झाड़ियों से खींचकर सड़क पर लाते दिखे, लेकिन किसी ने वन विभाग को इसकी सूचना नहीं दी. उधर, अजगर निकलने और उसे परेशान करने का वीडियो भी वन विभाग के हाथ लग गया. जिसके बाद मामले में कार्रवाई की जा रही है.
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू:वहीं, घंटों तक लोगों ने उसे परेशान किया. जिसके बाद वो झाड़ियां में जाकर छिप गया. इसी बीच मामले को संज्ञान लेकर लक्सर वन क्षेत्राधिकारी यशपाल सिंह राठौड़ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया. घंटों की मशक्कत के बाद झाड़ियां में अजगर को तलाशा गया, जिसके बाद अजगर का सफल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित पथरी के जंगल में छोड़ा गया.