दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्या सीमा हैदर बन सकती हैं भारत के लिए खतरा? ऑडियो में गुलाम हैदर के करीबी का दावा, कहा- कई हफ्तों तक आर्मी कैंप में ले चुकी ट्रेनिंग - Audio Viral in Seema Haider Case - AUDIO VIRAL IN SEEMA HAIDER CASE

सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर के एक करीबी ने सीमा हैदर को लेकर एक ऑडियो वायरल किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि सीमा कई बार पाकिस्तानी आर्मी कैंप में जा चुकी है. ऑडियो में यह भी दावा किया गया है कि उसने इस कैंप में कई हफ्तों तक ट्रेनिंग भी ली है.

सीमा हैदर
सीमा हैदर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 14, 2024, 10:48 PM IST

ऑडियो वायरल होने के बाद सीमा हैदर का बयान सामने आया (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. पति गुलाम हैदर के करीबी ने सीमा हैदर को लेकर एक ऑडियो वायरल किया है, जिसमें सीमा का पाकिस्तानी आर्मी कैंप में जाने का दावा किया गया. ऑडियो में यह भी कहते सुना जा सकता है कि सीमा के चाचा पाकिस्तानी आर्मी कैंप में लोगों को ट्रेनिंग देते थे और सीमा उनके साथ कैंप में जाती थी. दावा है कि उसने कई हफ्तों तक आर्मी कैंप में ट्रेनिंग ले चुकी है.

इस ऑडियो में गुलाम हैदर का हरियाणा निवासी वकील मोमिन मालिक और एक पाकिस्तानी युवक बात कर रहे हैं, जिसमें सीमा हैदर के द्वारा पाकिस्तान में अपने चाचा के पास आर्मी कैंप में रहने की बात की जा रही है. इसके साथ ही पाकिस्तानी युवक बातचीत में बता रहा है कि सीमा हैदर को पब्जी गेम भी खेलना नहीं आता. ऑडियो वायरल होने के बाद सीमा हैदर ने भी इस मामले पर अपनी सफाई पेश की है. सीमा का कहना है कि वह रबूपुरा में सचिन मीना के घर पर रह रही है और पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां द्वारा ​​उसकी जांच की जा रही हैं.

सभी के पास उनका मोबाइल नंबर है. अगर वह गलत है तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करें. इसके साथ ही उसका कहना है कि जो अन्य लोग भी पाकिस्तान के लोगों से बातचीत कर रहे हैं, उनकी भी जांच होनी बहुत जरूरी है. वीडियो में सीमा हैदर ने खुद को सनातनी बताया है. इस मामले में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने भी मामले में जांच की बात कही है.

एपी सिंह ने बताया कि कुछ ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऐसे में भारत की सुरक्षा एजेंसी को सभी की जांच करनी चाहिए. चाहे सीमा हैदर हो या अन्य व्यक्ति. साथ ही जिनकी ऑडियो वायरल हो रही है उन सभी की सुरक्षा एजेंसी के द्वारा जांच की जाए और जांच करने के बाद उचित कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि गृह मंत्रालय इस मामले की जांच एनआईए से कराए.

ये भी पढ़ें :सीमा और सचिन की शादी कराने वाले पंडित को कोर्ट ने भेजा नोटिस, पाकिस्तानी पति ने दायर की थी याचिका

इस बीच पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के अधिवक्ता मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा हैदर के पति के एक परिचित व्यक्ति के द्वारा जो स्टेटमेंट दी गई है, उसको देखते हुए सीमा हैदर भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. मोमिन मलिक ने बताया कि सीमा हैदर पाकिस्तान में अपने चाचा के पास आर्मी कैंप में जाया करती थी और वहां पर 8 से 10 दिन रहकर फिर वापस अपने घर आ जाती थी. इसके साथ ही सीमा हैदर को जो रिक्शावाला आर्मी कैंप लेकर जाया करता था वह आज तक लापता है. इसके साथ ही सीमा के परिचित ने बताया कि सीमा हैदर मोबाइल सॉफ्टवेयर और लैपटॉप को चलाने में काफी ज्यादा एक्सपर्ट है. ऑडियो रिकॉर्डिंग में पाकिस्तान व्यक्ति ने बताया कि सीमा हैदर को पब्जी तक खेलने नहीं आता. पाकिस्तान में बैन होने के बाद भी सीमा टिक टॉक चलाया करती थी.

बता दें कि, पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर इस समय भारत में ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के घर पर पत्नी बनकर रह रही है. सीमा हैदर के साथ चार बच्चे भी हैं, जिनको लेकर वह एक साल पहले पाकिस्तान से नेपाल होते हुए अवैध रूप से भारत में आकर रबूपुरा में रह रही है. अब सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने जिला न्यायालय गौतम बुद्ध नगर में मामला दर्ज कर अपने बच्चों को वापस लेने की मांग की है.

वहीं, रबूपुरा में कुछ दिन पहले सीमा हैदर व सचिन मीणा ने शादी की सालगिरह मनाई थी, जिसको लेकर पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने जिला न्यायालय गौतम बुध नगर में शादी की सालगिरह में शामिल होने वाले सचिन मीणा, उसके वकील एपी सिंह, पंडित और अन्य लोगों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज करने की मांग की थी, जिसके बाद जिला न्यायालय ने सभी को नोटिस जारी कर दिया.

ये भी पढ़ें :मुश्किल में सीमा-सचिन: सीमा के पहले पति ने कोर्ट में दाखिल की याचिका, लगाए ये आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details