दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज गाज़ियाबाद आएंगे CM योगी; सदर विधानसभा सीट पर होने हैं उपचुनाव

गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा है.

Ghaziabad Sadar assembly seat by-election, CM Yogi will come to Ghaziabad today
आज गाज़ियाबाद आएंगे CM योगी, पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर देंगे जीत का मंत्र (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2024, 1:16 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर 2024 को उपचुनाव होना है. उपचुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद गाजियाबाद में जनसभा कर चुके हैं. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. सीएम योगी गाजियाबाद में पन्ना प्रमुखों की बैठक को संबोधित करेंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में पन्ना प्रमुख की बैठक को संबोधित करेंगे. सीएम योगी पन्ना प्रमुखों को उपचुनाव में जीत का मंत्र देंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पार्टी द्वारा तैयारियां पूर्ण की गई है. पन्ना प्रमुखों की बैठक में सीएम योगी करीब 3:00 बजे पहुंचेंगे. सीएम योगी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा. जहां से मुख्यमंत्री का काफिला नेहरू नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें:

विधानसभा चुनाव 2024: प्रियंका 13 नवंबर के बाद महाराष्ट्र और झारखंड में करेंगी प्रचार

कब है होगा प्रोग्राम
उपचुनाव को लेकर सीएम योगी के आज तीन कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के मोरना और मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के भादसना में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 12:00 बजे सीएम योगी मोरना और करीब 1:30 बजे कुंदरकी में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे.

भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया उपचुनाव के दौरान पार्टी का संगठनात्मक कार्य अभी भी अपनी कैडर पद्धति पर आधारित होकर आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में भाजपा संगठन ने पहले भी बूथ सम्मेलन, युवा सम्मेलन, ओबीसी सम्मेलन, महिला सम्मेलन आदि बड़े बड़े कार्यक्रम सफल बनाएं हैं. और अब चुनाव के दौरान भी होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मेलन भी ऐतिहासिक होगा. पन्ना प्रमुख सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें जीत का मंत्र देंगे. संगठन और चुनाव संयोजक आशु वर्मा ने धरातली तैयारी पूरी कर ली है.

बीजेपी का गाजियाबाद सीट को हासिल करने पर जोर
अतुल गर्ग के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट रिक्त हुई थी. अतुल गर्ग सदर विधानसभा सीट से 2017 और 2022 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ी और भारी मार्जिन से जीते थे. गाजियाबाद विधानसभा सीट को भाजपा का गढ़ कहा जाता है. ऐसे में पार्टी गाजियाबाद सीट को हासिल करने के लिए चुनाव प्रचार में हर मुमकिन कोशिश करती हुई नजर आ रही है. सदर विधानसभा सीट से भाजपा ने महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details