नई दिल्ली/गाजियाबाद:नगर निगम ने 31 मार्च 2024 तक टैक्स वसूली को लेकर 100 करोड़ का टारगेट निर्धारित किया है. नगर आयुक्त ने अधिकारियों को 31 मार्च तक 100 करोड़ रुपए टैक्स वसूली के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव के मुताबिक पिछले साल की तुलना में निगम की टैक्स वसूली इस साल बेहतर हुई है.
गाजियाबाद नगर निगम 31 मार्च तक वसूलेगा 100 करोड़ रुपये, सभी जोन को मिला लक्ष्य
Ghaziabad Municipal Corporation: नगर आयुक्त ने सभी जोनल प्रभारियों को टैक्स वसूली का नया लक्ष्य तय किया है. उन्होंने कर विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक कर 31 मार्च तक 100 करोड़ की वसूली का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है.
Published : Feb 20, 2024, 1:43 PM IST
डॉ संजीव ने कहा कि, "फरवरी समाप्त होने में करीब एक सप्ताह से अधिक का समय बचा हुआ है. ऐसे में फरवरी माह के लिए जोनल प्रभारी को टैक्स वसूली करने के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. कवि नागार्जुन मोहन नगर, जोन सिटी, जोन से कुल 9 करोड़ रुपए टैक्स वसूली करने का लक्ष्य जोनल प्रभारियों को सैंपा है. वसुंधरा जोन को 5 करोड़, कवि नगर को 3 करोड़, सिटी जोन को 3 करोड़, मोहन नगर जोन को 3 करोड़ और विजयनगर जोन को एक करोड़ वसूली का टारगेट दिया गया."
नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक के मुताबिक नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जिन क्षेत्रों में टैक्स वसूली कम है उन क्षेत्रों में टैक्स वसूली को बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. ऐसी संपत्तियां जिन पर पुराना टैक्स लगा हुआ है उन संपत्तियों पर मानक के अनुरूप टैक्स रिव्यू करते हुए टैक्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं. बड़े बकायेदार जो कि लंबे समय से टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ टैक्स वसूलने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.