नई दिल्ली/गाजियाबाद:नगर निगम से संबंधित कार्यों को करने के लिए अब शहरवासियों को निगम कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. निगम द्वारा गाजियाबाद 311 एप्लीकेशन लॉन्च की गई है. एप्लीकेशन के माध्यम से निगम से जुड़े सभी कार्य घर बैठे मोबाइल फोन पर ही संभव होंगे. एप्लीकेशन के माध्यम से 66 प्रकार की सेवाओं का शहर वासी लाभ उठा सकेंगे. शहर की साफ सफाई से लेकर पढ़ाई तक के ऑप्शंस एप्लीकेशन पर होंगे.
सिविक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गाजियाबाद 311 एप्लीकेशन को बनाया गया है. महापौर सुनीता दयाल के मुताबिक, गाजियाबाद 311 एप्लीकेशन के माध्यम से शहर वासी घर बैठे अपनी समस्या नगर निगम के समक्ष पहुंचा सकेंगे. विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र और लाइसेंस के लिए लोग इस एप्लीकेशन के माध्यम से अप्लाई कर सकेंगे.
नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक के मुताबिक, मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार सिटिजन सेंट्रिक गवर्नेंस को धरातल पर उतारा जा रहा है. आम लोगों के लिए नगर निगम से जुड़ी तमाम सेवाओं को सरल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. गाजियाबाद 311 एप के माध्यम से एक ही प्लेटफार्म पर जहां एक तरफ अधिकारी तमाम कार्यों को मॉनिटर कर सकेंगे. वहीं, दूसरी तरफ आम लोग भी अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगे.