नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के कवि नगर में एक ट्यूशन शिक्षक प्रतीक बालियान द्वारा अवैध हथियारों की सप्लाई करने का मामला सामने आया है. प्रतीक पहले ट्यूशनों के माध्यम से अपनी आजीविका चला रहा था. जल्द धन की लालच में अवैध हथियारों के व्यापार में कदम रखा. आर्थिक तंगी के चलते उसने जल्द पैसे कमाने की चाह में शिक्षा के क्षेत्र को छोड़ दिया. उसकी मुलाकात मेरठ में एक व्यक्ति राजेश से हुई, जिसने उसे बताया कि कैसे वह कम समय में अधिक पैसे कमा सकता है. राजेश के संपर्क में आकर प्रतीक ने अवैध हथियारों की सप्लाई का धंधा शुरू कर दिया.
सोमवार को मधुबन बापूधाम पुलिस द्वारा चलाए गए एक चेकिंग अभियान के दौरान प्रतीक को गिरफ्तार किया गया. उसके पास एक अवैध पिस्तौल, चार देसी तमंचे और कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुए. तथ्यों की जांच के दौरान प्रतीक ने पुलिस को बताया कि वह अवैध हथियार मेरठ से खरीदकर गाजियाबाद और अन्य एनसीआर क्षेत्रों में बिक्री के लिए लाया करता था. उसने पुलिस को बताया कि वह ‘ऑन डिमांड’ हथियार भी सप्लाई करता था, जिसका मतलब है कि उसे ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार हथियारों की डिलीवरी करनी होती थी.