नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर थाने में एक महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दोनों की दोस्ती हो गई. ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों घंटों बात करने लगे. इसी दौरान युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. आरोपी ने 6 महीने में कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए.
जब पीड़िता ने बार-बार शादी के लिए कहा तो आरोपी ने धमकी दी. तब जाकर पीड़ित ने अपने परिवार वालों को पूरी बात बताई. परिवार से मिले हिम्मत और हौसले के बाद पीड़िता ने मुरादनगर थाने में पुलिस को मामले की शिकायत दी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि इस मामले में आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी भी की जा रही है.