नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की है. सदर विधानसभा सीट पर भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान जमकर जमीनी स्तर पर मेहनत की थी. तमाम दिग्गज नेताओं को भाजपा ने गाजियाबाद में चुनाव प्रचार में उतारा था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में रोड शो भी किया था. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक समेत कई केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री गाजियाबाद में लगातार जनसभाएं कर रहे थे. जिसका सीधा असर गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे में देखने को मिला है. संजीव शर्मा 2019 से भाजपा के महानगर अध्यक्ष हैं और उनके कार्यकाल में 2022 के विधानसभा चुनाव, निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी सीटों पर रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की.
2007 में भाजपा में हुए थे शामिल:संजीव शर्मा राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं. 2007 में संजीव शर्मा ने भाजपा का दामन थामा था. पार्टी ज्वाइन करने के बाद संजीव शर्मा ने जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए लगातार काम किया. पार्टी ने संजीव शर्मा की मेहनत को देखते हुए इंहें महानगर युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया था. भाजपा में युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष बनने के बाद लगातार संजीव शर्मा ने युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम किया. युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष बनने के बाद तमाम कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया. संजीव शर्मा की मेहनत को देखते हुए पार्टी आलाकमान द्वारा भी कई बार उन्हें सम्मानित किया गया.
बेहतर काम के कारण दी गई नई-नई जिम्मेदारियां:संजीव शर्मा के पार्टी के प्रति कार्य को देखते हुए उन्हें सूचना एवं एम्प्लॉयमेंट सेल के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी दी गई. यह जिम्मेदारी भी संजीव शर्मा ने बख़ूबी निभाई. संजीव शर्मा को भाजपा ने 2013 में गाजियाबाद महानगर महामंत्री बनाया गया. लगातार संजीव शर्मा के काम को देखते हुए पार्टी में उन्हें नई-नई जिम्मेदारियां मिलती चली गई. संजीव शर्मा ने क्षेत्रीय संयोजक प्रचार प्रसार विभाग की भी जिम्मेदारी संभाली.
गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी:वर्ष 2019 में संजीव शर्मा को गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. इसके बाद से लगातार गाजियाबाद में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की नेतृत्व में भाजपा ने सभी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया. महानगर की सभी विधानसभा सीटों पर 2022 के चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की. संजीव शर्मा के नेतृत्व में भाजपा ने नगर निगम चुनाव में भी ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.