युवती को रोड पर रोककर मनचले ने पकड़ा हाथ, विरोध करने पर कर दी पिटाई (ETV BHARAT REPORTER) नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बदमाशों के काफी हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला मोदीनगर इलाके से सामने आया है, जहां मनचले ने सड़क पर चलती हुई युवती का हाथ पकड़ लिया. युवती ने इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट की. पीड़ित लड़की के पिता ने थाने में इस पूरे मामले की शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी जुबेर को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवती को रोड पर जुबेर नाम का युवक थप्पड़ मार रहा है. इस दौरान कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं. वीडियो बनाने वाले लोगों की आवाज भी आ रही है. बताया जा रहा कि युवती अपनी मां को खाना देकर लौट की थी. तभी रोड पर जुबेर ने हाथ पकड़ लिया था.
पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस को शिकायत दी. युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी जुबेर ने लड़की को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को इस घटना के बारे में बताया तो उसके माता-पिता की हत्या कर दी जाएगी. इसके बाद जुबेर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय का इस पूरे मामले पर कहना है कि शुक्रवार को एक व्यक्ति द्वारा थाना मोदीनगर पर यह सूचना दी गई कि 30 मई की दोपहर करीब 12 बजे उनकी पुत्री के साथ उनके ही गांव के रहने वाले जुबेर नामक व्यक्ति ने रास्ते में रोक कर हाथ पकड़कर खींचा. उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने प्रकरण में तत्काल ही सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया. फिलहाल पुलिस अभियुक्त को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें: