कोटा :दीपावली और छठ पूजा पर यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन में वेटिंग लिस्ट लंबी होने के चलते उन्होंने परेशान होना पड़ रहा है. रेलवे विशेष ट्रेन भी चला रहा है, लेकिन इनमें भी सीट चंद समय में ही फुल हो रही है. हालांकि, छठ पूजा और दिवाली के पहले कोटा से चलने वाली दो ट्रेनों में कंफर्म टिकट आज भी मिल रहा है. रेलवे ने 30 अक्टूबर को कोटा से दानापुर जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दी है. इस ट्रेन में कोचिंग के विद्यार्थियों को कंफर्म टिकट मिल सकता है. ट्रेन नंबर 09805 कोटा से दानापुर और दानापुर से कोटा के बीच 09806 है.
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इस पूजा स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी के 11 सेकंड एसी के दो और एक एलआरडी व एक जनरेटर मिलाकर कुल 15 कोच हैं. यह ट्रेन 30 अक्टूबर को रात 9:25 पर कोटा से रवाना होगी और अगले दिन रात 8 बजे दानापुर स्टेशन पहुंच जाएगी. वापसी में यह ट्रेन 31 अक्टूबर को 9:30 पर दानापुर रवाना होगी. अगले दिन 1 नवंबर को रात 10:25 पर कोटा पहुंचेगी. इस गाड़ी में 11 एसी ट्री टियर कोच, 2 सेकेंड एसी, 1 एसएलआरडी और 1 जनरेटर कार सहित 15 कोच हैं.