राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: अगर दीपावली और छठ पर जाना है घर तो इन ट्रेनों में मिलेगी कंफर्म टिकट, जल्दी करें बुकिंग

यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों के खुशखबरी है. दिवाली-छठ पर इन दो ट्रेनों में कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं.

त्योहार पर स्पेशल ट्रेन
त्योहार पर स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat (Symbolic Photo))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

कोटा :दीपावली और छठ पूजा पर यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन में वेटिंग लिस्ट लंबी होने के चलते उन्होंने परेशान होना पड़ रहा है. रेलवे विशेष ट्रेन भी चला रहा है, लेकिन इनमें भी सीट चंद समय में ही फुल हो रही है. हालांकि, छठ पूजा और दिवाली के पहले कोटा से चलने वाली दो ट्रेनों में कंफर्म टिकट आज भी मिल रहा है. रेलवे ने 30 अक्टूबर को कोटा से दानापुर जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दी है. इस ट्रेन में कोचिंग के विद्यार्थियों को कंफर्म टिकट मिल सकता है. ट्रेन नंबर 09805 कोटा से दानापुर और दानापुर से कोटा के बीच 09806 है.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इस पूजा स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी के 11 सेकंड एसी के दो और एक एलआरडी व एक जनरेटर मिलाकर कुल 15 कोच हैं. यह ट्रेन 30 अक्टूबर को रात 9:25 पर कोटा से रवाना होगी और अगले दिन रात 8 बजे दानापुर स्टेशन पहुंच जाएगी. वापसी में यह ट्रेन 31 अक्टूबर को 9:30 पर दानापुर रवाना होगी. अगले दिन 1 नवंबर को रात 10:25 पर कोटा पहुंचेगी. इस गाड़ी में 11 एसी ट्री टियर कोच, 2 सेकेंड एसी, 1 एसएलआरडी और 1 जनरेटर कार सहित 15 कोच हैं.

इसे भी पढ़ें.Rajasthan: Kota Coaching Students : कोटा से दानापुर के लिए चलाई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, 26 को सुबह 8:00 बजे खुलेगी बुकिंग

रोहित मालवीय ने बताया कि रेलवे ने पहले भी एक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (09803) कोटा से दानापुर के बीच चलाई हुई है. इस ट्रेन का एक फेरा गुरुवार 31 अक्टूबर को भी कोटा से रवाना होगा. यह ट्रेन 1 नवंबर को दानापुर पहुंचेगी और उसी रात को वापस रवाना होगी जो 2 नवंबर को कोटा आएगी. इसमें भी कंफर्म टिकट यात्रियों को मिल रहा है. यह पूरी तरह से थर्ड एसी की ट्रेन है, जिसे गरीब रथ के कोच पर संचालित की जा रही है और इसका किराया भी नॉर्मल ट्रेन से थोड़ा कम है. यह ट्रेन पूजा एक्सप्रेस के समान समय पर ही रात के समय रवाना होती है. सीनियर डीसीएम मालवीय के अनुसार यह ट्रेन बारां, सालपुरा, छबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, महुआखेड़ी, सागर, दमोह, कटनी, मल्हार, सतना, मानिकपुर, प्रयागराजचैकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा में ट्रेन रुकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details