मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जर्मनी के उद्योग समूहों को एमपी में निवेश का न्यौता, स्वदेश लौटे मोहन यादव - MOHAN YADAV

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अलग-अलग उद्योग समूहों के मैनेजमेंट को भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इंनवेस्टर्स समिट में आमंत्रित किया.

Mohan Yadav returned from Germany
मोहन यादव जर्मनी से वापस लौटे (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 3:56 PM IST

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वदेश वापसी से पहले अपनी जर्मन यात्रा के आखिरी दिन स्टटगार्ड में लैप ग्रुप के सीईओ मैथियास लैप और उनकी टीम के साथ फैक्ट्री का दौरा किया. इसके अलावा उन्होने अलग-अलग उद्योग समूहों के मैनेजमेंट को एमपी में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. साथ ही भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इंनवेस्टर्स समिट का न्यौता भी दिया. सीएम आज विदेश यात्रा के बाद भारत लौट आए हैं. दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

एमपी की पहुंच अब दक्षिण एशिया के बाजारों तक

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विदेश यात्रा के आखिरी दिन लंदन के स्टटगार्ट में लैप (LAPP) ग्रुप के सीईओ श्री मैथियास लैप और उनकी टीम के साथ फैक्ट्री का दौरा किया. साथ ही उन्होंने विभिन्न उद्योग समूहों के प्रबंधन को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने कहा "मध्य प्रदेश स्किल्ड मैनेजमेंट और प्राकृतिक संसाधनों से सम्पन्न है. लैप समूह की मध्य प्रदेश में एक दशक से ज्यादा की उपस्थिति इस बात को दर्शाती है कि एमपी की पहुंच देश ही नहीं दक्षिण एशिया के बाजारों तक है. समूह ने बैंगलुरू के बाद मध्य प्रदेश को अपना बेस बना कर 100 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है." उन्होंने मध्य प्रदेश में 2012 से अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने के लिए लैप उद्योग समूह के सीईओ मैथियास लैप का आभार प्रकट किया.

लैप ग्रुप ने एक दशक में किया 141.5 करोड़ का निवेश

भारत में लैप ग्रुप की सहायक कंपनी LAPP इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पीलूखेड़ी (राजगढ़) में स्थित विनिर्माण इकाई ने पिछले एक दशक में 141.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है. उसने साल 2012 में सिंगल कोर तारों के उत्पादन के लिए 44 करोड़ रुपये का निवेश, 2014 में मल्टी कोर कंट्रोल केबल उत्पाद लाइन के विस्तार के लिये 13.5 करोड़ रुपये, 2018 में मेक-इन-इंडिया पहल के तहत विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए 22 करोड़ रुपये और वर्ष 2024 में नवीनतम ई-बीम और कंपाउंडिंग प्लांट के लिए 62 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं. कंपनी ने अपनी विनिर्माण इकाई को 30 हजार वर्ग फुट तक विस्तारित किया है, जिससे भोपाल और राजगढ़ के आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों लोग प्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जुड़े हैं.

ग्लोबल इंनवेस्टर्स समिट में आने का दिया न्यौता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जर्मन निवेशकों को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ ही मध्य प्रदेश में भी निवेश की संभावनाओं का विस्तार हुआ है. और पीएम के विजनरी नेतृत्व में हमारी ताकत दोगुना हो जाती है. मुख्यमंत्री ने निवेशकों को भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा, "मध्यप्रदेश में निवेश से उद्योग के लिए नई संभवानाओं के द्वार खुलेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details