छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जेनेरिक मेडिसन दिवस पर जांजगीर चांपा और सक्ती में छापा, 16 मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई - generic medicine day

Generic Medicine Day 2024 जांजगीर चांपा और सक्ति जिले के मडिकल स्टोर्स में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. मेडिकल स्टोर में छापमार कार्रवाई के दौरान कई गड़बड़ी पाई गई. 16 मेडिकल संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. साथ ही उचित वजह नहीं मिलने पर दुकानों को निलंबित करने कारवाई की है.

Generic Medicine Day 2024
जांजगीर चांपा और सक्ती में मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 7, 2024, 10:12 PM IST

जांजगीर चांपा: खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जांजगीर चांपा और सक्ति जिले के मडिकल स्टोर्स में छापेमार कार्रवाई की है. उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने 16 मेडिकल प्रतिष्ठानों में छापा मारा है. निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर इन 16 प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया है. साथ ही 5 से 15 दिन के लिए मेडिकल दुकानों को सील किया है.

इन दुकानों का लाइसेंस किया निलंबित: खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सहायक औषधि नियंत्रक भुवनेश्वर मोहले ने बताया, "जिले के शिव शक्ति मेडिकल स्टोर्स ग्राम मेंहदा ब्लॉक नवागढ़, मेसर्स शारदा मेडिकल स्टोर्स कसेरपारा सक्ती, श्री शिवाय मेडिकल स्टोर्स शिवरीनारायण नवागढ़, मेसर्स संजय मेडिकल स्टोर्स ग्राम पोड़ी खुर्द बम्हनीडीह, मेसर्स यादव मेडिकल स्टोर्स में अनियमितता पाई गई. इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए 7 दिनों के लिए दुकान के लाइसेंस निलंबित किये गए हैं."

इन दुकानों पर भी गिरी कार्रवाई की गाज: जिले के ग्राम दर्राभाठा ब्लॉक जैजेपुर, मेसर्स मान्या मेडिकल स्टोर्स ग्राम कोटेतरा ब्लॉक जैजेपुर, मेसर्स कृष्णा मेडिकल स्टोर्स, नया बाराद्वार सक्ती, मेसर्स संदीप मेडिकल स्टोर्स बस स्टैण्ड बाराद्वार, श्री धनवतंरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स ग्राम खरौद पामगढ़, मेसर्स मा प्रज्ञा मेडिकल टोर्स पामगढ़, मेसर्स थवाईत मेडिकल स्टोर्स पामगढ़, मेसर्स नंदू मेडिकल स्टोर्स ग्राम अवरीद नवागढ़, मेसर्स युवराज मेडिकल स्टोर्स ग्राम झलझला अकलतरा, मेसर्स अशोक मेडिकल स्टोर्स जांजगीर, मेसर्स लक्ष्मी मेडिकोस डभरा, मेसर्स आर.डी.सी. वर्षा मेडिकल स्टोर्स ग्राम कलमी ब्लॉक मालखरौदा का लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित किया गया है.

मेडिकल स्टोर में पाई गई गड़बड़ी: मेडिकल स्टोर में छापमार कार्रवाई के दौरान कई गड़बड़ी पाई गई. जिसके तहत बिना फार्मेसिस्ट के मेडिकल स्टोर संचालन, नशीली दवाई रखना और दवाओं का उचित सूची बद्धता नहीं करना शामिल है. खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा 16 मेडिकल संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. साथ ही उचित वजह नहीं मिलने पर दुकानों को निलंबित करने कारवाई की है.

सूरजपुर में रिशु हत्याकांड के आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन, गिराए गए घर, इलाके में मचा हड़कंप
भिलाई में अवैध कब्जाधारियों पर बड़ी कार्रवाई, प्रथम बटालियन क्षेत्र के 20 दुकानों को किया सील
दुर्ग में गैस पाइप लाइन को लेकर मचा बवाल, किसानों ने लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details