आजमगढ़ : जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार देर रात आजमगढ़ पहुंचे. सर्किट हाउस में प्रवास के बाद गुरुवार सुबह मीडिया से बातचीत में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी. जल शक्ति मंत्री ने पहले बाढ़ के हालात पर बात की. इसके बाद समाजवादी पार्टी और आम बजट पर भी प्रतिक्रिया दी.
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि बाढ़ एक चुनौती है. नदियों के बहने की परंपरा है. उत्तराखंड और नेपाल में जब भारी बारिश होती है, तो नदियों पर बने विभिन्न बैराजों से छोड़े गए पानी के कारण नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होती है. सरकार का प्रयास है कि जन-धन की कम हानि हो. इसके लिए हमारे मुख्यमंत्री निरंतर प्रयास कर रहे हैं. वर्तमान में हमारी 338 परियोजनाएं चल रही हैं. जहां-जहां पानी नहीं पहुंचता था, वहां आज पानी पहुंच रहा है. जहां खारा पानी था, वहां पर हमें नदियों से जल देना पड़ रहा है.
समाजवादी पार्टी द्वारा आम बजट 2024 पर सवाल खड़े करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा कोई दल है क्या? वह एक जातिवादी, परिवारवादी और मुस्लिम तुष्टीकरण वाली पार्टी है. 2017 से पहले आपने देखा होगा कि प्रदेश में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार चरम पर था. वास्तव में यह बजट गरीबों, युवाओं, महिलाओं का बजट है.