जयपुर. प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से धार्मिक स्थलों पर नए वाद दायर नहीं कर सके जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए सांप्रदायिक ताकतों द्वारा ऐसी याचिकाएं लगाई जा रही थी. जिससे तनाव पैदा हो रहा था. अब सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से ऐसे शरारती तत्वों पर रोक लगेगी और शांति कायम होगी.
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा, 'सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर धार्मिक स्थलों पर नए वाद दायर ना कर सकने एवं कोई भी अदालती फैसला देने पर रोक लगाने का आदेश स्वागतयोग्य है. पिछले कुछ समय से देश में सांप्रदायिक ताकतों द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए ऐसी याचिकाएं लगाई जा रहीं थीं, जिससे देश में तनाव पैदा हो रहा था. ऐसे आदेश से इन शरारती तत्वों पर रोक लगेगी एवं शांति कायम होगी.'