बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'साली के इश्क में सुपारी देकर करवाई थी पत्नी की हत्या': गया पुलिस का सनसनीखेज खुलासा - GAYA POLICE EXPOSED MURDER CASE

गया में साली के साथ प्रेम प्रसंग में पति ने सुपारी देकर पत्नी की हत्या करवायी थी. पुलिस ने पति समेत चार को गिरफ्तार किया.

Gaya police
पुलिस हिरासत में हत्या के आरोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2024, 10:21 PM IST

गया: बिहार के गया में 10 दिसंबर को झारखंड से खरीददारी कर लौट रहे दंपति के साथ लूटपाट की घटना हुई थी. इस क्रम में अपराधियों ने गोली मारकर महिला की हत्या कर दी थी. गया पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. पूरी घटना का मास्टरमाइंड महिला का पति था. उसने सुपारी देकर अपराधियों से पत्नी की हत्या करवायी थी. पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पति की थी साजिशः इस घटना को लेकर गया पुलिस की विशेष टीम अनुसंधान कर रही थी. अनुसंधान के क्रम में गया जब तथ्य सामने आने लगे तो पुलिस भी हैरान रह गई. जांच में पता चला कि 32 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या की घटना, पति की प्लानिंग का हिस्सा था. बीते महीने ही पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने की प्लानिंग तैयार की थी. पति ने सुपारी देकर अपराधियों से पत्नी की हत्या करवाई. साली के साथ कथित प्रेम-प्रसंग को लेकर वारदात को अंजाम दिलाया गया.

पति समेत चार अपराधी गिरफ्तारः इस मामले में मृतका के पति समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गया पुलिस के अनुसार मृतका के पति पंकज कुमार, बोधी बीघा थाना क्षेत्र निवासी कमलेश पासवान, डुमरिया थाना क्षेत्र निवासी सूरज कुमार, डुमरिया थाना क्षेत्र के सलैया निवासी रामराज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किया है.

सीसीटीवी फुटेज से मिली मददः गया एसएसपी आशीष भारती ने इस गिरफ्तारी के बाबत पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते 10 दिसंबर को बोधी बीघा थाना क्षेत्र के रामपुर- महुरी के बीच में दंपति के साथ लूटपाट के क्रम में पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर एसडीपीओ इमामगंज अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी. मृतका के पति के संबंध में संदेहास्पद तथ्य सामने आए. टेक्निकल सेल और सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि हुई.

"पंकज कुमार का प्रेम संबंध अपनी साली के साथ था. इसे लेकर पंकज ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए पूरी साजिश रची थी. अपने दोस्त की मदद से अपराधियों तक पहुंचा और सुपारी के एडवांस राशि के रूप में 35 हजार रुपए भी दिए थे. इस 35 हजार से ही हथियार की खरीददारी हुई. फिर पूरी प्लानिंग के साथ महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी."- आशीष भारती, एसएसपी गया

इसे भी पढ़ेंःगया में युवक की गोली मारकर हत्या, NH किनारे अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम, शिनाख्त के लिए 72 घंटे रखा जाएगा शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details