बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ी साजिश नाकाम: बिहार की 4 युवतियां अपराधियों की चंगुल से बचायी गईं, पहले दिल्ली ले गए थे फिर हरियाणा - MISSING GIRL RECOVER IN HARYANA

पिछले एक सप्ताह से गायब गया की 4 लड़कियों को पुलिस ने हरियाणा से बरामद किया है. अपराधियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है.

पुलिस गिरफ्त में अपराधी.
पुलिस गिरफ्त में अपराधी. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 3, 2024, 10:44 PM IST

गया :बिहार के गया की चार युवतियां पिछले 25 नवंबर से मिसिंग थी. इस मामले में गठित एसआईटी को बड़ी सफलता हासिल हुई है. चारों युवतियों की बरामदगी हरियाणा से कर ली गई है. बताया जा रहा है कि इन युवतियों को पहले दिल्ली ले जाया गया था. फिर हरियाणा में रखा गया था. इन्हें किसी दूसरी गतिविधियों में धकेलने की साजिश अपराधियों ने की थी. हालांकि ऐन वक्त पर पुलिस की कार्रवाई के कारण लड़कियों को सुरक्षित उनके घर लाया जा सका है.

हरियाणा से गया की 4 लड़कियां बरामद : दरअसल, बीते 25 नवंबर से गया के लुटुआ थाना अंतर्गत नागोबार की रहने वाली चार युवतियां गायब हो गई. इन युवतियों की खोजबीन की जा रही थी, लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा था. पूरे गांव के लोग काफी डरे हुए थे.

विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई : इसी बीच 29 नवंबर को लुटुआ थाना में यह मामला पहुंचा. मामला सामने आते ही लुटुआ थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी गया एसएसपी आशीष भारती को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया और फिर विशेष टीम की सक्रिय कार्रवाई में चारों युवतियों को हरियाणा से बरामद कर लिया गया है.

''तकनीकी अनुसंधान में युवतियों के हरियाणा में होने की बात सामने आई. जिसके बाद वहां छापेमारी की गई. सभी को बरामद करते हुए उन्हें सकुशल घर लाया गया है. वहीं एक की गिरफ्तारी हुई है. सिवान के शख्स की तलाश हो रही है. पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और अग्रतर कार्रवाई हो रही है.''- अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज

गया का युवक गिरफ्तार, सिवान के शख्स की तलाश :इस मामले में गया के कोठी थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. हरियाणा में जहां लड़कियों को रखा गया था, वहीं से दीपक कुमार की गिरफ्तारी की गई है. वही, इस मामले में सिवान के एक शख्स की तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि चारों लड़कियों के मिसिंग होने के पीछे दीपक कुमार के अलावे सिवान का भी एक शख्स शामिल था. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

हरियाणा के आसौदा थाना क्षेत्र में मिली सफलता : चारों मिसिंग युवतियां हरियाणा के आसोदा थाना अंतर्गत ग्राम जखोड़ा से बरामद की गई हैं. जखोड़ा में गया पुलिस की विशेष टीम जब पहुंची, तो वहां से एक युवक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस की टीम ने पकड़ लिया. बताया जाता है कि टेक्निकल तरीके से किए गए अनुसंधान के कारण पुलिस मिसिंग युवतियों तक पहुंची और उनकी सकुशल बरामदगी कर ली.

मंशा अब तक स्पष्ट नहीं : लड़कियों को दिल्ली और फिर हरियाणा ले जाने के पीछे अपराधियों की मंशा क्या थी, यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस के अनुसार उन्हें किसी दूसरी गतिविधियों में धकेलने की साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है. पूरे मामले की जांच हो रही है. वैसे, लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर बरगलाकर ले जाया गया था.

ये भी पढ़ें :-

सिवान में नाबालिग लड़कियों से जबरन करवाया जाता अश्लील डांस, आर्केस्ट्रा संचालक के घर से 6 किशोरी बरामद

WB की लड़कियों को बहाल फुसलाकर आर्केस्ट्रा में कराया शामिल, बगहा में कोलकाता पुलिस की छापेमारी से खुलासा

बेतिया में आर्केस्ट्रा से दो नाबालिग लड़की बरामद, संचालक समेत 4 लोग गिरफ्तार, SSB और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details