गया: बीपीएससी अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर खान सर ने बीपीएससी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. चर्चित शिक्षक खान सरने गया और नवादा जिले की ट्रेजरी की जांच की भी मांग की थी. उन्होंने पटना में प्रदर्शन के दौरान गया में पेपर लीक होने का दावा किया था. अब गया जिला प्रशासन ने खान सर के द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है. जिला प्रशासन गया ने प्रेस रिलीज जारी कर आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है.
बीपीएससी देख रही हुई परीक्षा:जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि बीपीएससी की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा हुई है. परीक्षा के संबंध में जिन लोगों के द्वारा प्रश्न पेपर गायब, कबाड़ी दुकान में बेचे जाने के आरोप लगाए गए हैं, वो झूठे और बेबुनियाद हैं. 2 महीने बाद ही आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं, सभी परीक्षा केंद्रों में बीपीएससी परीक्षा के आयोजन पूरी पारदर्शिता एवं स्वच्छता के साथ आयोजित की गई थी.
पूरे मामले पर बीपीएससी रख रहा नजर: उन्होंने कहा कि लोगों में अफवाह और भ्रम की स्थिति नहीं हो इस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरे मामले को स्पष्ट किया गया है. क्या खान सर पर एफआईआर होगी? इस सवाल पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि बीपीएससी मामले को देख रहा है. आगे जो भी दिशा निर्देश होगा उसके तहत कार्रवाई की जाएगी.