छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शीत लहर की चपेट में गौरेला पेंड्रा मरवाही, जमने लगी ओस, ठंड से लोग बेहाल - GAURELA PENDRA MARWAHI COLD

गौरेला पेंड्रा मरवाही में न्यूनतम तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है. ओस की बूंदें भी जमने लगी है.

Gaurela Pendra Marwahi Cold
जीपीएम ठंड (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2024, 10:02 AM IST

Updated : Dec 11, 2024, 10:09 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:अमरकंटक की तराई में बसे गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दो दिन पहले पूरा क्षेत्र कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया. मौसम साफ होने और उत्तर भारत में बर्फबारी के चलते ठंड का एहसास कुछ ज्यादा होने लगा है. दिन के वक्त भी लोग गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं.

उत्तरी हवाओं से बढ़ी ठंड:पेंड्रा का न्यूनतम तापमान मंगलवार को 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. लगातार तापमान में गिरावट के साथ दिन के समय भी ठंडी ठंडी हवाएं चल रही है. धूप नहीं निकलने और शीत लहर के कारण दिन में भी लोगों को ज्यादा ठंड का एहसास होने लगा है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में बढ़ी ठंड (ETV Bharat Chhattisgarh)

बढ़ती ठंड में अलाव और चाय का बड़ा सहारा: ठंड की वजह से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग आग से बचने के लिए अलाव जलाकर तापते नजर आ रहे हैं. वही अमरकंटक की तराई में बसे ग्रामीण क्षेत्रो में ओस की बूंदे भी जमने लगी है. ठंड से बचने के लिए लोग चाय की चुस्की का सहारा भी ले रहे हैं. सुबह से ही चाय की गुमटियों में लोगों की भीड़ नजर आ रही है.

ठंड से बचने अलाव तापते लोग (ETV Bharat Chhattisgarh)

स्कूल का टाइम बदला:ठंड बढ़ने और शीतलहर के बाद से ही प्रशासन ने स्कूलों का टाइम बदल दिया है. जो अगले 31 जनवरी तक रहेगा. चौक चौराहों पर अब तक प्रशासन की तरफ से अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की है.

चाय की दुकान में बढ़ी भीड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ में हिल स्टेशन जैसा नजारा, पेंड्रा में घना कोहरा, विजिबिलिटी 5 मीटर
IMD ने दी खुशखबरी, जल्द शुरू होगी कंपकंपाने वाली सर्दी, छाएगा घना कोहरा
मौसम ने मारी पलटी, शीतलहर कंपकंपाएगी हाड़, बारिश की भी संभावना
Last Updated : Dec 11, 2024, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details