छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी में गौ रक्षकों ने निकाली दंडवत यात्रा, गौ तस्करों पर कार्रवाई की मांग, एएसपी को सौंपा ज्ञापन - गौ तस्करी

भारत में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. लोग गाय को गौ माता के नाम से पुकारते हैं और इनकी पूजा करते हैं. लेकिन प्रदेश में बढ़ रहे गौ तस्करी के मामले को देखते हुए राजधानी के गौ रक्षकों ने इन गायों को बचाने के लिए दंडवत यात्रा निकाली है. उनकी मांग है कि पुलिस प्रदेश में गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करे.

Dandwat march Raipur
राजधानी में गौ रक्षकों ने निकाली दंडवत यात्रा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 27, 2024, 7:57 PM IST

राजधानी में गौ रक्षकों ने निकाली दंडवत यात्रा

रायपुर: प्रदेश में बढ़ रहे गौ तस्करी के मामले को देखते हुए राजधानी के गौ रक्षकों ने इन गायों को बचाने और गौ तस्करी रोकने के लिए दंडवत यात्रा निकाली है. इस यात्रा के तहत गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. यह यात्रा राजधानी के सिद्धार्थ चौक से आईजी ऑफिस तक निकाली जानी थी, लेकिन रायपुर सिविल लाइन पुलिस ने दंडवत यात्रा निकाल रहे ओमेश बिसेन को सिविल लाइन थाने के पास रोक लिया और उनसे ज्ञापन ले लिया.

गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: प्रांत सेवा गौ संवर्धन के प्रमुख ओमेश बिसेन ने बताया, "गौ तस्‍करी में लिप्‍त तस्‍करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दंडवत यात्रा निकाली है. गायों को बचाने और गौ तस्‍करों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से रायपुर सहित प्रदेश में तस्करों द्वारा उन्‍हें लगातार धमकियां भी मिल रही है. इन्हीं सब बातों को देखते हुए मंगलवार को राजधानी में दंडवत यात्रा निकाली है. साथ ही गौ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है."

छत्तीसगढ़ के गौ तस्कर युवाओं की टीम बनाकर तस्करी करते हैं. हिंदू संगठन में घुसे हुए लोग अगर ऐसे तस्करी करते हैं, तो ऐसे लोगों का बैकग्राउंड चेक करके उन्हें जेल भेजें. इसी मांग को लेकर आज हमने दंडवत यात्रा निकाली. आज पुलिस को ज्ञापन सौंप कर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है. - ओमेश बिसेन, प्रमुख, प्रांत सेवा गौ संवर्धन

दरअसल, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार गौ तस्करी से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं. कई जिलों में आये दिन ट्रकों में गौवंश को ठूंसकर दूसरे राज्यों में ले जाया डजा रहा है. कई बार गौ रक्षकों को इन तस्करों के मूवमेंट का पता चलता है. जिसके बाद गौरक्षक इन तस्करों को राकने में भी सफल होते हैं. लेकिन कई दफा इसका पता ही नहीं चलता. इसलिए गौरक्षकों ने दंडवत यात्रा निकालकर गौ तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा गौ तस्करी का मामला, कांग्रेस बीजेपी ने एक दूसरे पर लगाए आरोप
धमतरी में गौ तस्करी का विरोध, VHP और बजरंग दल ने एसपी दफ्तर के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ
गौमूत्र पवित्र भी है और फायदेमंद भी, सेवन करने से बदल जाएगी जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details