रायपुर: प्रदेश में बढ़ रहे गौ तस्करी के मामले को देखते हुए राजधानी के गौ रक्षकों ने इन गायों को बचाने और गौ तस्करी रोकने के लिए दंडवत यात्रा निकाली है. इस यात्रा के तहत गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. यह यात्रा राजधानी के सिद्धार्थ चौक से आईजी ऑफिस तक निकाली जानी थी, लेकिन रायपुर सिविल लाइन पुलिस ने दंडवत यात्रा निकाल रहे ओमेश बिसेन को सिविल लाइन थाने के पास रोक लिया और उनसे ज्ञापन ले लिया.
गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: प्रांत सेवा गौ संवर्धन के प्रमुख ओमेश बिसेन ने बताया, "गौ तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दंडवत यात्रा निकाली है. गायों को बचाने और गौ तस्करों के खिलाफ लगातार मुहिम चलाई जा रही है. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से रायपुर सहित प्रदेश में तस्करों द्वारा उन्हें लगातार धमकियां भी मिल रही है. इन्हीं सब बातों को देखते हुए मंगलवार को राजधानी में दंडवत यात्रा निकाली है. साथ ही गौ तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है."