रांचीः झारखंड में सियासी संकट के बीच सत्ताधारी दल के विधायकों का जुटान हो रहा है. रांची के कचहरी चौक स्थित सर्किट हाउस में मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक दीपिका पांडे सिंह, विधायक मथुरा महतो, विधायक रामचंद्र सिंह, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू सबसे पहले पहुंचे. सत्ताधारी दल की इस प्लानिंग की जानकारी सबसे पहले ईटीवी भारत ने दी थी. खास बात है कि सभी विधायक बैग एंड बैगेज के साथ पहुंचे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने मंत्री चंपई सोरेन से इस जुटान के बाबत बात की, लेकिन उन्होंने अपना पत्ता नहीं खोला. आपको बता दें कि सोमवार शाम को जब सीएम आवास पर मीटिंग हुई थी, उसी वक्त इस जुटान की प्लानिंग तैयार हो गई थी.
इस बीच अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आखिर हैं कहां. 29 जनवरी की सुबह उनके दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने के बाद से उनका कोई पता नहीं है. लेकिन झामुमो के नेताओं ने भरोसे के साथ कहा है कि सीएम ने ईडी को पूछताछ के लिए 31 जनवरी को 1:00 बजे का समय दे दिया है और उस दिन सीएम अपने आवास पर मौजूद रहेंगे, लेकिन सवाल वही है कि सीएम आखिर हैं कहां. इस संशय के बीच प्लान बी पर काम शुरू हो गया है.
आपको बता दें कि रांची का सर्किट हाउस दो बिल्डिंग में संचालित होता है. सामने वाली बिल्डिंग में 10 कमरे हैं जबकि पीछे वाली बिल्डिंग में 30 कमरे हैं. अब इस बात पर नजर होगी कि सर्किट हाउस में जुटान के बाद आगे क्या स्टेप लिया जाता है.