उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में गैस पाइपलाइन फटी; भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी PWD अधिकारी पर भड़के, बोले-इंजीनियर पागल हो गए हैं क्या - Kanpur Gas Pipeline Burst - KANPUR GAS PIPELINE BURST

सर्किट हाउस में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप का कार्यक्रम था. उन्हें कार्यक्रम स्थल पर सर्किट हाउस वाले रास्ते से ही आना था. लेकिन गैस पाइपलाइन में हुई लीकेज के चलते उनके काफिले को डायवर्ट किया गया.

Etv Bharat
कानपुर में सर्किट हाउस के पास फटी गैस पाइपलाइन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 10:08 AM IST

कानपुर: शहर के सर्किट हाउस के पास खोदाई के दौरान बुधवार को (CUGL) की पाइपलाइन में लीकेज हो गया. लीकेज के बाद सर्किट हाउस के आस-पास के एरिया में बुरी तरह दुर्गंध फैल गई. इतना ही नहीं जैसे ही लोगों को गैस लीकेज की जानकारी हुई तो अफरा-तफरी मच गई.

इसी दौरान पास से ही गुजर रहे भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने तेज आवाज के साथ गैस निकलते देखी तो वह एकदम सन्न रह गए. इसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे और फिर फोन पर अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई.

कानपुर में विधायक सुरेंद्र मैथानी पीडब्ल्यूडी अधिकारी से फोन पर बात करते हुए. (Video Credit; ETV Bharat)

उन्होंने PWD के चीफ इंजीनियर से फोन करके कहा कि ये JE-AE कौन हैं, मुझे नहीं पता. इनको ठीक करिए नहीं तो उन्हीं को हम इस गड्ढे में बैठा देंगे. इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि, बुधवार को सर्किट हाउस में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप का कार्यक्रम लगा हुआ था. उन्हें कार्यक्रम स्थल पर सर्किट हाउस वाले रास्ते से ही आना था. लेकिन गैस पाइपलाइन में हुई लीकेज के चलते उनके काफिले को डायवर्ट किया गया.

बुधवार दोपहर करीब 12:00 बजे के आसपास भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी भी सर्किट हाउस के पास से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने सर्किट हाउस के पास तेज आवाज के साथ गैस निकलते देखी और वह रुक गए. इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. साथ ही पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर को फोन पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी.

ये जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे है, ये...पागल हो गए हैं क्या: वायरल वीडियो में गोविंद नगर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यह कौन लोग हैं. जिन्होंने सर्किट हाउस के बाहर गैस की पाइपलाइन को काट डाला है. इनको ठीक करिए, नहीं तो हम लोग इनको इसी गड्ढे में बैठा देंगे, यह साले पागल हो गए हैं.

अगर गैस की पाइपलाइन फट गई और आग लग गई तो सैकड़ो लोग झुलस जाएंगे. लोग मर जाएंगे इसका जिम्मेदार कौन होगा... AE-JE इनको कहिए यह यहां आएं. मंत्री जी सर्किट हाउस आ रहे थे उनका रूट चेंज किया गया. इनको बोलिए जल्दी से ठीक करें. इसकी मैपिंग करिए और विभाग को भेजें, फिर मुझे बताएं कि क्या हुआ?

वहीं, अब विधायक द्वारा चीफ इंजीनियर को फोन करके लगाई गई फटकार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि यह अच्छी बात है कि विधायक जनता की फिक्र करते हैं. लेकिन उन्हें साले जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए था.

भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि मामले में सभी के खिलाफ एफआईआर कराऊंगा. हां मैं इस बात को मान रहा हूँ कि मैंने जो है साले शब्द का उपयोग किया है वह मुझे नहीं करना चाहिष था.

ये भी पढ़ेंःमाफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार पर मुकदमा; फर्जी तरीके से बेचता था जमीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details