सीकर :फतेहपुर के बाईपास तिराहे पर एक गंभीर हादसा हुआ, जब टैम्पो के बचाने के चक्कर में सीएनजी से भरा ट्रक बस से टकरा गया. इस टक्कर के बाद ट्रक में भरी सीएनजी गैस में रिसाव होने लगा, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाने की टीम और पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम भी समय रहते घटनास्थल पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचते ही हल्की सी आग पर काबू पाया और गैस रिसाव पर चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया.
ऑटो के चक्कर में हादसा : पुलिस उपाधीक्षक अरविन्द बैराड़ ने बताया कि सीएनजी ट्रक और बस सीकर से चूरू की ओर जा रहे थे. बाईपास पर बस रुकने के कारण सामने आ रहे ऑटो के कारण बस तिरछी हो गई, जिससे पीछे आ रहा सीएनजी से भरा ट्रक उस से टकरा गया. इस टक्कर में बस के चालक को हल्की चोटें आईं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया. घटना के बाद रतनगढ़, बीकानेर, और सरदारशहर जाने वाले ट्रैफिक को लक्ष्मणगढ़ से डायवर्ट कर दिया गया.