जालौन :कोंच इलाके में रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज से घर में आग लग गई. इससे दीवारें चटक गईं. मकान का लिंटर तेज धमाके के साथ गिर गया. मलबे में परिवार के 4 सदस्य दब गए. आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े. लोगों ने सभी को बाहर निकाला. इसके बाद नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां मां-बेटे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि पिता-बेटी की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
घटना उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर कोंच इलाके के मेहलूआ गांव की है. यहां के रहने वाले अखिलेश (32) पुत्र अवधेश यादव पत्नी मोहिनी (30), बेटी अदिति (12) और बेटे देव (6) के साथ शनिवार रात घर में सो रहे थे. रात में किसी समय रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज हो गया. परिवार के किसी सदस्य को इसकी जानकारी नहीं हो पाई.
रविवार की तड़के 5 बजे मोहिनी की नींद खुली. उस दौरान लाइट भी नहीं थी. महिला ने जैसे ही लालटेन जलाने के लिए लाइटर जलाया पूरे घर में आग लग गई. मकान के चारों तरफ की दीवारें विस्फोट के साथ चटक गईं, साथ ही लिंटर भी भर-भराकर गिर गिया. मोहिनी, अदिति, देव और अखिलेश मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए.