उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर में लीकेज से भड़की आग, धमाके के साथ गिरा मकान का लिंटर, मां-बेटे की मौत, पिता-बेटी गंभीर - Jalaun House collapsed Accident - JALAUN HOUSE COLLAPSED ACCIDENT

जालौन में रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज से घर में आग लग गई. तेज धमाके के साथ लिंटर गिर गया. हादसे में परिवार के 4 सदस्य मलबे में दब गए. इसमें मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि पिता और बेटी की हालत गंभीर है.

हादसे में मां-बेटे की जान चली गई.
हादसे में मां-बेटे की जान चली गई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 12:30 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 12:35 PM IST

जालौन :कोंच इलाके में रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज से घर में आग लग गई. इससे दीवारें चटक गईं. मकान का लिंटर तेज धमाके के साथ गिर गया. मलबे में परिवार के 4 सदस्य दब गए. आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े. लोगों ने सभी को बाहर निकाला. इसके बाद नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां मां-बेटे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि पिता-बेटी की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

घटना उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर कोंच इलाके के मेहलूआ गांव की है. यहां के रहने वाले अखिलेश (32) पुत्र अवधेश यादव पत्नी मोहिनी (30), बेटी अदिति (12) और बेटे देव (6) के साथ शनिवार रात घर में सो रहे थे. रात में किसी समय रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज हो गया. परिवार के किसी सदस्य को इसकी जानकारी नहीं हो पाई.

रविवार की तड़के 5 बजे मोहिनी की नींद खुली. उस दौरान लाइट भी नहीं थी. महिला ने जैसे ही लालटेन जलाने के लिए लाइटर जलाया पूरे घर में आग लग गई. मकान के चारों तरफ की दीवारें विस्फोट के साथ चटक गईं, साथ ही लिंटर भी भर-भराकर गिर गिया. मोहिनी, अदिति, देव और अखिलेश मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

धमाके की आवाज सुन पड़ोसी सहम गए. सभी बचाव के लिए दौड़ पड़े. पड़ोसी में रह रहे अखिलेश का छोटा भाई मुकेश भी मौके पर पहुंच गया. मलबे में दबे पूरे परिवार को मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. सभी को आनन फानन में कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने मोहिनी और देव को मृत घोषित कर दिया.

अखिलेश और उनकी बेटी अदिति को की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर झांसी के लिए रेफर कर दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही कोंच क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा का कहना है कि फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची थी. घटना में 2 लोगों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें :मेरठ रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 252 करोड़ होंगे खर्च, रामायण-महाभारत की दिखेगी झलक, 3 साल में पूरा होगा काम

Last Updated : Aug 11, 2024, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details