कोटा.इंद्र विहार कोचिंग एरिया में एक हॉस्टल में गुरुवार रात को आग लगने का मामला सामने आया है. यह आग हॉस्टल के किचन में रखे हुए सिलेंडर में लगी थी जिससे हड़कंप मच गया. हॉस्टल में रह रही छात्राओं को आनन फानन में दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. हालांकि यहां सामने स्थित कोचिंग संस्थान का सुरक्षा गार्ड ने अपनी जान पर खेल कर फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पा लिया. इस घटना में सुरक्षाकर्मी की तबीयत बिगड़ गई, जिसे अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. आग की घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई थी.
नगर निगम के अग्निशमन विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि घटना जी प्लस चार मंजिला बने हुए ओम शांति गर्ल्स हॉस्टल में रात 8:30 बजे के करीब हुआ. हॉस्टल के टॉप फ्लोर पर बने हुए किचन में सिलेंडर ने अचानक से आग पकड़ ली. आग की घटना से हड़कंप मच गया और छात्राओं को हॉस्टल से बाहर स्थानीय लोगों ने निकलना शुरू किया था. इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को भी मिली थी और दमकल मौके पर भेजी गई. हालांकि उसके पहले ही फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से सुरक्षा गार्ड अजय सिंह ने आग को बुझा दिया था.