बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में सब्जी बनाने के दौरान फटा गैस सिलेंडर, दो लोग घायल - Gas cylinder blast in kaimur

Gas Cylinder Blast In Kaimur: कैमूर में खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलंडर ब्लास्ट कर गया, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना में दो लोग झुलसे हैं.

कैमूर में गैस सिलंडर ब्लास्ट
कैमूर में गैस सिलंडर ब्लास्ट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 1, 2024, 7:20 AM IST

Updated : May 1, 2024, 9:51 AM IST

कैमूर:बिहार के कैमूर में खान खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह पूरा ममला भभुआ शहर के नगर परिषद मेन गेट के सामने तुलसी दास कटरा के उपर एक मंजिला मकान का है.

गैस सिलंडर ब्लास्ट से अफरा-तफरी: मिली जानकारी के मुताबिक तुलसी दास कटरा के ऊपर मकान में ओमकार पांडेय चार दिन पहले ही किराये के मकान पर रहने आया था. मगंलवार को मकान के बलरेज पर छोटा गैंस सिलेंडर पर सब्जी बना रहा था. इसी दौरान सिलेंडर में रिसाव शुरू हुआ, जिसके बाद आग भभक कर जलने लगी.

स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू: आग लगता देख ओमकार पांडेय चीखते-चिल्लाते वहां से भागा, जिसके बाद गैस सिलेंडर बलास्ट हो गया. आग लगता देख स्थानीय दुकानदार और ग्राहकों मे भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस घटना में बलरेज का दोनों तरफ का दीवाल टूट गया है और ईंट का छीटा सड़क तक जाकर बिखर गया. इस दौरान सड़क पर जारहा एक युवक ईंट लगने से घायल हो गया. वहीं आग की चपेट में आकर ओमकार भी घायल हो गया.

घटना में दो लोग घायल: घटना के बाद पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन जबतक वे लोग पहुंचते तब तक स्थानीय लोगों ने सूझ-बूझ से आग पर काबू पा लिया. हालांकि इस घटना में बहुत बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गणीमत रही कि कि वे बाल-बाल बच गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:मसौढ़ी सिलेंडर ब्लास्ट मामले में पीड़ितों से मिली MLA रेखा देवी, हादसे में 6 घरों में लगी थी आग, 50 लोग हुए जख्मी - Masaurhi Cylinder Blast Case

Last Updated : May 1, 2024, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details