झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में रिफिलिंग के दौरान फट गया गैस सिलेंडर, पांच झुलसे - Cylinder blast in Giridih - CYLINDER BLAST IN GIRIDIH

Cylinder blast during refilling in Giridih. गिरिडीह में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया है. शहर के बीच हुए इस हादसे में पांच लोग जख्मी हो गए हैं. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Cylinder blast during refilling in Giridih
Cylinder blast during refilling in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 25, 2024, 9:44 PM IST

गिरिडीह: नगर थाना इलाके के बजरंग चौक के पास गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. सिलेंडर फटने से पांच लोग घायल हो गए. घायलों में अमन गुप्ता, अनिल गुप्ता, मंजू देवी, डॉली सलूजा, हर्ष सलूजा शामिल हैं. घायलों में से तीन का इलाज विश्वनाथ नर्सिंग होम तो दो लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक बजरंग चौक पर अनिल गुप्ता की दुकान है. यहां गैस सिलेंडर को रिफिल का काम किया जा रहा था. शाम को पंजाबी मुहल्ला की एक महिला अपने बेटे के साथ गैस रिफिल करवाने आयी थी. इसी रिफिलिंग के दरमियान अचानक आग लगा गई और विस्फोट हो गया. इस विस्फोट से पांच लोग झुलस गए.

घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. आस पास के लोग पहुंचे और किसी तरह घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. घटना के बाद बजरंग चौक पर अवस्थित सभी दुकाने बंद हो गई और लोग इस मामले में कुछ भी बोलने से कतराने लगे. काफी देर तक यह कहा जाता रहा कि शॉट सर्किट से हादसा हुआ है लेकिन जब पुलिस ने छानबीन की तो मामला गैस सिलेंडर रिफिलिंग का निकला.

इस मामले पर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद का कहना है कि गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से चार-पांच लोग घायल हुए हैं. अभी पीड़ित परिवार का फर्द बयान लिया जा रहा है. कहा कि प्रथम दृष्टया मामला गैस सिलेंडर रिफिलिंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. पूरी पड़ताल की जा रही है. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि बजरंग चौक के अलावा कई स्थानों पर अवैध तरीके से गैस सिलेंडर को रिफिल करने का काम किया जाता है. इस तरफ प्रशासन का विशेष ध्यान नहीं है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details