नई दिल्ली:बहुप्रतिक्षित परिधान प्रदर्शनी गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो 2024 के 35वें संस्करण का दिल्ली स्थित ओखला एनएसआईसी ग्राउंड में शुक्रवार को शुरुआत किया गया. 8 से 11 मार्च तक चलने वाला यह आयोजन, दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा परिधान प्रौद्योगिकी एक्सपो है. यहां परिधान निर्माण से जुड़ी सभी चीजों को प्रदर्शित करता है. इस चार दिवसीय प्रदर्शनी में विभिन्न परिधान निर्माण प्रौद्योगिकियां जैसे सीएडी, सीएएम, स्प्रेडिंग और कटिंग मशीन, सिलाई मशीन, कपड़े धोने की मशीन, परिधान रंगाई मशीन अन्य चीजें प्रदर्शित की जाएंगी.
एक्सपो के डायरेक्टर अंबरीश चोपड़ा ने बताया कि भारत में परिधान एवं बुनाई उद्योग के लिये नवाचारों, उन्नत प्रौद्योगिकी, नवीन सामग्री, प्रक्रियाओं एवं सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिये गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो को सबसे अच्छा मंच माना जाता है. यह प्रदर्शनी गारमेंट एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान, गुजरात गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर, एसोसिएशन ऑफ अपैरल मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स ऑफ गुजरात द्वारा समर्थित है.