दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो 2024 का आगाज, करीब 20 हजार व्यापारी और 800 ब्रांड्स के शामिल होने का अनुमान - Garment Technology Expo 2024

Garment Technology Expo 2024: दिल्ली में एनएसआईसी ग्राउंड में शुक्रवार से गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो 2024 के 35वें संस्करण का आगाज हुआ. इस एक्सपो में दुनियाभर के लगभग 800 से अधिक प्रदर्शक एवं ब्रांड्स के हिस्सा उम्मीद जताई जा रही है .

गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो 2024 का आगाज
गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो 2024 का आगाज

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 9, 2024, 11:06 AM IST

गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो 2024 का आगाज

नई दिल्ली:बहुप्रतिक्षित परिधान प्रदर्शनी गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो 2024 के 35वें संस्करण का दिल्ली स्थित ओखला एनएसआईसी ग्राउंड में शुक्रवार को शुरुआत किया गया. 8 से 11 मार्च तक चलने वाला यह आयोजन, दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा परिधान प्रौद्योगिकी एक्सपो है. यहां परिधान निर्माण से जुड़ी सभी चीजों को प्रदर्शित करता है. इस चार दिवसीय प्रदर्शनी में विभिन्न परिधान निर्माण प्रौद्योगिकियां जैसे सीएडी, सीएएम, स्प्रेडिंग और कटिंग मशीन, सिलाई मशीन, कपड़े धोने की मशीन, परिधान रंगाई मशीन अन्य चीजें प्रदर्शित की जाएंगी.

एक्सपो के डायरेक्टर अंबरीश चोपड़ा ने बताया कि भारत में परिधान एवं बुनाई उद्योग के लिये नवाचारों, उन्नत प्रौद्योगिकी, नवीन सामग्री, प्रक्रियाओं एवं सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिये गारमेंट टेक्नोलॉजी एक्सपो को सबसे अच्छा मंच माना जाता है. यह प्रदर्शनी गारमेंट एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान, गुजरात गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर, एसोसिएशन ऑफ अपैरल मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स ऑफ गुजरात द्वारा समर्थित है.

ये भी पढ़ें :भारत टेक्स 2024 में दिखेगा मेक इन इंडिया का दम, भारतीय ब्रांड को विदेशों में चमकाने की तैयारी

उन्होंने आगे बताया कि इस एक्सपो में दुनियाभर के लगभग 800 से अधिक प्रदर्शक एवं ब्रांड हिस्सा ले रहे हैं. एक लाख स्क्वायर फुट क्षेत्र में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में लगभग 20 हजार व्यापारियों के आने की उम्मीद है. यह शो नवीनतम विदेशी तकनीक और प्रक्रियाओं को आकर्षित करता है और 20 से अधिक देशों की प्रौद्योगिकी का गढ़ है. देशभर में परिधान उद्योग, हर प्रतिवर्ष नई दिल्ली, बेंगलुरु और अहमदाबाद में साल में दो बार इसका आयोजन करता है.

ये भी पढ़ें :भारत टेक्स 2024 में शामिल हुए सीएम योगी, कहा- टेक्सटाइल सेक्टर में भारत का दुनिया में बजेगा डंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details