सोलन:सब्जी मंडी सोलन में लहसुन के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते दो तीन दिनों से मंडी में ₹80 से लेकर ₹150 प्रति किलो तक किसानों को लहसुन के दाम मिल रहे हैं. मंडी में कश्मीर, कुल्लू, सिरमौर, सोलन और मंडी का भारी मात्रा में लहसुन पहुंच रहा है. हालांकि, व्यापारी भारी राज्यों से मंडी में खरीदारी करने के लिए आ जरूर रहे है, लेकिन सप्लाई कम मात्रा में हो रही है.
मंडी में लहसुन का व्यापार करने वाले आढ़ती तीर्थानंद भारद्वाज ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से मंडी में लहसुन की आवक कम हुई है और दामों पर भी असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि मंडी में जहां पहले 190 रुपए प्रति किलो तक किसानों को लहसुन के दाम मिल रहे थे. वहीं, अब 140 से 150 रुपए प्रति किलो तक किसानों को यह दाम मिल रहे हैं.