देहरादून: गढ़वाल सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने आज केदार घाटी के आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे आपदा राहत कार्यों पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे क्षतिग्रस्त मार्गों को युद्ध स्तर पर दुरुस्त करने के लिए दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से बात करेंगे. साथ ही वहां के व्यापारियों को बैंक लोन में राहत को लेकर वित्त मंत्री से भी आग्रह करेंगे.
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा वह आज रुद्रप्रयाग जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करके आये हैं. वहां पर बहुत बड़े पैमाने पर अतिवृष्टि हुई है. कुछ स्थानों पर पैदल एवं सड़क मार्ग है अवरूद्ध हैं. साथ ही उसका बड़ा हिस्सा बह गया है. उन्होंने वहां आपदा राहत एवं बचाव अभियान पर संतोष जताया. उन्होंने कहा जिला प्रशासन, प्रदेश प्रशासन और केंद्रीय एजेंसी बेहतरीन तालमेल से काम कर रही हैं.
उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारी पहली प्राथमिकता फंसे लोगों को शीघ्र सुरक्षित बाहर निकालना है. उन्होंने कहा फंसे लोगों को खाद्य पदार्थ, पानी, मेडिकल आदि सभी जरूरी सुविधा दी जा रही है. वहीं उनके पास मोबाइल कनेक्टिविटी स्थापित कर उनके परिजनों से बातचीत कराई जा रही है. मौसम साथ दें तो बहुत ही जल्दी सबको वहां से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. उन्होंने कहा जब रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाएगा, उसके बाद हमारी दूसरी प्राथमिकता होगी बंद मार्गों को खोलने की होगी. इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय ट्रांसपोर्ट विभाग से बात की है. जल्द ही मार्ग दुरुस्त करने के एक्सपर्ट पहुंच गए हैं.
अनिल बलूनी ने केदारनाथ आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. इसके बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी वहां के हालातों का जायजा लेकर आ गए हैं तो फिर बलूनी आपदाग्रस क्षेत्र में जाकर क्या करने वाले हैं यह समझ से परे है. माहरा ने कहा आपदा की इस घड़ी में जिस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल लोगों को रेस्क्यू के लिए किया जाना चाहिए, उन हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल सरकार अपने नेताओं को केदारनाथ में लाने और ले जाने में कर रही है, जो निश्चित तौर पर निंदनीय है. है।
पढे़ं-केदारनाथ में रेस्क्यू अभियान जारी, एक यात्री का मिला शव, मोबाइल नेटवर्क बना रोड़ा - KEDARNATH DISASTER