गढ़वाः मोबाइल दुकान में चोरी मामले का गढ़वा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.साथ ही पुलिस ने मोबाइल दुकान से चोरी हुई 16 लाख रुपये के कुल 96 मोबाइल बरामद कर लिया है. इसकी पुष्टि गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने की है.
13 नवंबर को मोबाइल दुकान में हुई थी चोरी
एसपी दीपक पांडेय ने बताया कि गढ़वा के मंझीआंव थाना क्षेत्र में 13 नवंबर को मोबाइल दुकान में भीषण चोरी की घटना हुई थी. चोरों ने दुकान का वेंटीलेटर काटकर लाखों रुपये के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया था. एसपी ने बताया कि घटना में शामिल तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं.दो आरोपी साले हैं और एक बहनोई है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीसरे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मोबाइल दुकान खोलने की थी योजना
गढ़वा एसपी ने बताया कि आरोपियों की योजना नया मोबाइल दुकान खोलने की थी और चोरी का मोबाइल उसी दुकान में खपाने की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. एसपी ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में पुलिस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा.