गढ़वा/ पलामूःगढ़वा पुलिस ने करोड़ों की लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने एक इंटरस्टेट लुटेरा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से लूट का साढ़े तीन किलो सोना और हथियार बरामद किया है. गिरफ्तार लुटेरा झारखंड और छत्तीसगढ़ में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
13 फरवरी को ओम अलंकार ज्वेलर्स दुकान में हुई थी लूट
दरअसल, गढ़वा बाजार में 13 फरवरी की शाम बाइक सवार अपराधियों ने ओम अलंकार ज्वेलर्स नामक दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की थी. पूरे मामले में गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी.
नगवा इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा
एसआईटी पिछले कई दिनों से लगातार पलामू, गढ़वा और छत्तीसगढ़ की इलाके में छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली थी छत्तीसगढ़ जेल से बाहर निकलने के बाद दीपक डोम नामक अपराधी ने अपने गिरोह के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया. दीपक डोम गढ़वा के नगवा के इलाके का रहने वाला. एसआईटी को सूचना मिली थी कि दीपक इलाके में ठिकाना बनाए हुए है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने नगवा में छापेमारी कर दीपक को गिरफ्तार कर लिया.
लूट का सोना और हथियार बरामद