गढ़वाःजिले में राज्य सरकार की बिजली बिल माफी योजना लागू होने के बाद लगभग दो लाख उपभोक्ताओं को अब बिजली बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. उपभोक्ताओं को बिल तो मिलेगा, लेकिन उसमें राशि शून्य रहेगी. जिले में अब महज 29 हजार उपभोक्ता ही बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं.
29 हजार उपभोक्ता कर रहे बिल का भुगतान
बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले में दो लाख बिजली उपभोक्ता हैं. इनमें ज्यादातर उपभोक्ता ग्रामीण इलाके से आते हैं. ऐसे में सरकार द्वारा 200 यूनिट बिजली फ्री योजना के तहत एक लाख 80 हजार उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिल रहा है और राहत मिली है. वहीं लगभग 29 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं, जो बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं.
बिजला विभाग का राजस्व घटा
बता दें कि 200 यूनिट बिजली फ्री योजना लागू होने से पहले गढ़वा में बिजली विभाग को हर माह लगभग तीन करोड़ का राजस्व मिलता था, लेकिन सरकार की बिजली बिल माफी योजना लागू होने के बाद अब राजस्व घटकर 70 से 80 लाख हो गया है.