राज्य मंत्री विजय सिंह ने दीपपुरा गांव में किया प्रवास कुचामनसिटी.आगामीलोकसभा चुनाव के लिए भाजपा चुनावी मोड में आ गई है. 'गांव चलो अभियान' के तहत बीती रात राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी और भाजपा के विभिन्न पदाधिकारियों ने दीपपुरा गांव के मुख्य चौक पर रात्रि विश्राम किया और आम जनता की समस्याओं से रूबरू हुए.
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नागौर जिले के गोगेलाव गांव से भारतीय जनता पार्टी के गांव चलो अभियान की शुरुआत की थी. इसी सिलसिले में अब प्रदेश सरकार में राजस्व उपनिवेशन और सैनिक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री और डीडवाना कुचामन जिले के नावां विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजय सिंह चौधरी ने दीपपुरा गांव में रात्रि प्रवास किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया और केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा की भी चर्चा की. राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने रात्रि प्रवास के दौरान क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित भी किया.
राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि अंतिम छोर पर बैठे पात्र लोगों को भी सरकार की योजनाओं का फायदा मिले. इसी मकसद से भाजपा ने गांव चलो अभियान शुरू किया है ताकि दूर-दराज के क्षेत्र में रहने वाले लोगों से भी संवाद कर योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सके.
इसे भी पढ़ें :राजस्थान मिशन 25 : भाजपा का गांव चलो अभियान आज से शुरू, यहां देखें कौन-कहां करेगा रात्रि विश्राम
मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्या : उन्होंने कहा कि देश की समृद्धि गांवों के सर्वांगीण विकास से ही प्रशस्त होगी. किसान वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए राज्य सरकार ने गेहूं की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य में 125 रुपये बोनस की बढ़ोतरी की है. साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 2 हजार रुपये की बढ़ोतरी का भी निर्णय किया गया है. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया. इस दौरान सफाई अभियान भी चलाया गया. इस दौरान उनके साथ अर्जुन राम कड़वा, विजेंद्र सिंह भावता, राकेश खीचड़, आशीष चौधरी, अशोक कुमार, मदनलाल आदि भी मौजूद रहे.