बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में तकरीबन 38 लाख का गांज जब्त, पुलिस ने पीछा किया तो वाहन छोड़कर भागे तस्कर - Ganja seized in Supaul - GANJA SEIZED IN SUPAUL

Ganja seized in Supaul सुपौल में मिरचैया नदी के समीप से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. पुलिस को देखकर तस्कर भाग गये. पुलिस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. पढ़ें, विस्तार से.

सुपौल
सुपौल

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 10:51 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल की ललितग्राम पुलिस ने शनिवार की सुबह एसएच 57 के मिरचैया नदी के समीप से भारी मात्रा में गांजा पकड़ा है. पुलिस को देखकर तस्कर अपने वाहन को छोड़ कर भाग गये. अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की.

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: मिली जानकारी मुताबिक भीमपुर की ओर से एक कार सिमराही की ओर जा रही थी. जिसमें गांजा होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के बाबत ललितग्राम थानाध्यक्ष अमित कुमार दलबल के साथ एसएच 57 स्थित क्वार्टर चौक पर वाहन को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही तस्कर अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार में भगाने लगे. पुलिस ने वाहन का पीछा किया.

कैसे बरामद हुआ गांजाः पुलिस को पीछा करते देख तस्कर मिरचैया नदी के समीप वाहन खड़ा कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो पांच बोरा में गांजा बरामद हुआ. जिसका वजन करीब डेढ़ क्विंटल बताया जा रहा है. बरामद गांजे की कीमत 37 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है. इस बाबत ललितग्राम थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. बरामद गांजा कुल डेढ़ क्विंटल है.

"गांजा तस्करी की सूचना पर ललितग्राम थानाध्यक्ष के साथ एएसआई अशोक कुमार सिंह व पुलिस बल का एक छापेमारी दल बनाया गया. छापेमारी दल के द्वारा संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी यह सफलता हाथ लगी. वाहन को जब्त कर लिया गया है. तस्कर को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा."- बिपिन कुमार, त्रिवेणीगंज एसडीपीओ

इसे भी पढ़ेंः सुपौल के दो अलग-अलग जगहों पर SSB की कार्रवाई, 32.47 लाख रुपये का गांजा जब्त

इसे भी पढ़ेंः मधेपुरा STF ने शूटर समेत दो अपराधी को किया गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details