आगरा: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एनटीएफ) ने बुधवार रात को बमरौली कटारा थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक से गांजा पकडा है. ट्रक में कार्टन के बीच छुपाकर गांजे की तस्करी की जा रही थी. एनटीएफ ने ट्रक से 2.20 क्विंटल गांजे की खेप बरामद की है.
पकड़ी गई गांजे की खेप की बाजार में कीमत 2.10 करोड़ रुपये आंकी गई है. पुलिस और एनटीएफ ट्रक के साथ दबोचे गए दोनों तस्कर से पूछताछ करके गिरोह के बारे में जानकारी जुटा रही है.
एनटीएफ के सीओ इरफान नासिर खान ने बताया कि गांजा तस्करी की सूचना पर टीम ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक चेकिंग के लिए रुकवाया था. जैसे ही ट्रक रुका तो उसमें कॉपी से भरे कार्टन दिखे. काॅपी के कर्टन के बीच पैकेट बनाकर गांजे को रखा गया था. ट्रक से 2.20 कुंतल गांजा बरामद हुआ है.
एनटीएफ के इंस्पेक्टर हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि गांजा तस्करी के ट्रक से टीम ने राजस्थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव नागर निवासी दीपक सिंह उर्फ विक्की और आगरा के सैया थाना क्षेत्र के गांव अयेला निवासी राजन उर्फ बापू को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
एनटीएफ के सीओ इरफान नासिर खान ने बताया कि गिरफ्तार दीपक सिंह और राजन से पूछताछ में ये खुलासा हुआ कि गांजा तस्करी एक सिंडिकेट बनाकर की जा रही है. गांजा तस्कर गिरोह का सिंडिकेट आंध्र प्रदेश और ओडिशा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर में खपाता है.
गांजा तस्करों का सिंडिकेट आगरा और मथुरा में भी है. जो गांजे को नसेड़ियों तक पहुंचाने का काम करता है. इस बारे में भी छानबीन की जा रही है. बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.10 करोड़ रुपये है. लोकसभा चुनाव 2024 में ये तस्करी का गांजा खपाया जाना था.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में रेप के बाद दो किशोरियों ने की आत्महत्या, आरोपियों ने गंदा काम करने का वीडियो भी बनाया