दुर्ग : दुर्ग पुलिस ने गांजा तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपी के पास से पुलिस ने 17.82 किलो गांजा बरामद किया है.इसके साथ ही पुलिस ने 8 लाख का वाहन और 74 सौ रुपए नकद बरामद किया है. आरोपी कांकेर से गांजा लाकर उसे मुंबई में बेचने की तैयारी की थी.
अवैध गांजा की तस्करी : पुलिस के मुताबिक 12 नवंबर 2024 को अंजोरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक वाहन MH 43 CE 5609 में अवैध गांजा लाया जा रहा है. पुलिस ने सूचना मिलने पर तुरंत टीम गठित कर महमरा-जालबांधा रोड पर नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को पकड़ा.
गांजा परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
वाहन की तलाशी में 17.82 किलो गांजा, 7400 रुपये की नकद, एक मोबाईल फोन और आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ.आरोपी की पहचान अब्दुल राशिद अली के रूप में हुई, जो मुंबई के अकोला का निवासी है-सुखनंदन राठौर,एएसपी दुर्ग
गांजा तस्करी करते आरोपी अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह गांजा मुंबई ले जा रहा था. जहां उसे बेचने की योजना थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.उसके खिलाफ नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की.आपको बता दें कि अक्सर गांजा तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए अलग-अलग तरीकों से गांजा की तस्करी करते हैं.इस बार आरोपी ने पार्सल की बोरियों में गांजा छिपाकर रखा था.