कवर्धा: कबीरधाम जिले में नशाखोरी का असर युवा वर्ग में अधिक देखने को मिला रहा है. बढ़ते नशाखोरी के कारण जिलेभर में लगातार आपराधिक घटनाएं और चोरी बढ़ रही है. युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में हैं. अपराधों को रोकने पुलिस नशाखोरी पर लगाम कसने हर प्रयास कर रही है. जिसके चलते जिलेभर में छापेमार कार्यवाही के साथ-साथ जिले के सरहदी सीमाओं में चेक पोस्ट लगाकर कार्रवाई कर रही है.इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
2 गांजा तस्कर गिरफ्तार :पुलिस के मुताबिक मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली बेमेतरा की ओर से एक सफेद रंग की कार कबीरधाम जिले में दाखिल हो रही है. कार में बैठे 2 लोग संदिग्ध लग रहे हैं. पुलिस ने कार को कबीरधाम जिले के सरहदी सीमा में दाखिल होते ही दशरंगपुर थाना के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया.
कार की जांच करने में कार से 2 लाख रुपए कीमत की 6 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने तस्करी में शामिल दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में धर्मेंद्र सिंह और मोहम्मद इरफान खान निवासी राजनांदगांव हैं - कृष्ण कुमार चंद्राकर, डीएसपी कवर्धा