छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कवर्धा में गांजा तस्कर माल समेत अरेस्ट, मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई - SMUGGLERS ARRESTED IN KAWARDHA

कवर्धा पुलिस ने नशा के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है.इसी कड़ी में 2 लाख रुपए कीमत का गांजा जब्त किया गया है.

ganja smugglers arrested
गांजा तस्कर माल समेत अरेस्ट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 7, 2025, 7:29 PM IST

कवर्धा: कबीरधाम जिले में नशाखोरी का असर युवा वर्ग में अधिक देखने को मिला रहा है. बढ़ते नशाखोरी के कारण जिलेभर में लगातार आपराधिक घटनाएं और चोरी बढ़ रही है. युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में हैं. अपराधों को रोकने पुलिस नशाखोरी पर लगाम कसने हर प्रयास कर रही है. जिसके चलते जिलेभर में छापेमार कार्यवाही के साथ-साथ जिले के सरहदी सीमाओं में चेक पोस्ट लगाकर कार्रवाई कर रही है.इसी कड़ी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

2 गांजा तस्कर गिरफ्तार :पुलिस के मुताबिक मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली बेमेतरा की ओर से एक सफेद रंग की कार कबीरधाम जिले में दाखिल हो रही है. कार में बैठे 2 लोग संदिग्ध लग रहे हैं. पुलिस ने कार को कबीरधाम जिले के सरहदी सीमा में दाखिल होते ही दशरंगपुर थाना के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया.

कवर्धा में गांजा तस्कर माल समेत अरेस्ट (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कार की जांच करने में कार से 2 लाख रुपए कीमत की 6 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने तस्करी में शामिल दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में धर्मेंद्र सिंह और मोहम्मद इरफान खान निवासी राजनांदगांव हैं - कृष्ण कुमार चंद्राकर, डीएसपी कवर्धा

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई :कवर्धा पुलिस वाहनों की चेकिंग अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों को रोकने का प्रयास कर रही है. पुलिस कार्रवाई में बड़ा योगदान मुखबिरों का है, जिनके मदद से पुलिस अपराध गतिविधियों को रोकने एक हद तक कामयाब है.

नगर सैनिक ही निकला गांजा तस्कर, शहर में लंबे से समय से फैला रहा था नशा

एसीसीयू टीम ने गांजा तस्कर को दबोचा, 16 लाख का माल बरामद


अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह गिरफ्तार, 34 किलो माल समेत दो वाहन जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details