पलामू:पुलिस ने मादक पदार्थों का तस्करी करने वाला दो कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने चार किलो गांजा बरामद किया है. वहीं, पुलिस हिरासत से फरार होने के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने थानेदार एवं पुलिस कर्मियों को धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गांजा तस्करी और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया और छापेमारी अभियान चलाया.
दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पांकी थाना क्षेत्र के भुइया कुरहा में गांजा की तस्करी होने वाली है. कुछ लोग गांजा के खरीद-बिक्री के लिए मौके पर मौजूद है. इसी सूचना के आलोक में लेस्लीगंज एसडीपीओ ने पांकी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया था. पांकी थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की और मौके से गांजा के तस्करी के आरोपी प्रभाकर पांडेय और सीपू पांडेय को गिरफ्तार किया है.