ETV Bharat / state

सास की साजिश के चक्कर में दामाद भी पहुंचा हवालात, दिल्ली तक पुलिस ने किया पीछा - THEFT IN RANCHI

रांची में चोरी के आरोप में पुलिस ने सास और दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Theft in Ranchi
गिरफ्तार मोहम्मद अली (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2025, 10:50 AM IST

रांची: राजधानी रांची में एक दामाद अपनी सास की वजह से जेल पहुंच गया. पूरा मामला रांची के बरियातू इलाके का है जहां एक महिला ने एक घर से करीब 11 लाख रुपये चोरी किए और उसी पैसे से अपने दामाद के लिए एक महंगी बाइक भी खरीद ली. पकड़े जाने के बाद पुलिस ने सास और दामाद दोनों को जेल भेज दिया.

क्या है पूरा मामला

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के कुसुम विहार निवासी दिलीप साहू के घर से 27 जनवरी को 11 लाख रुपये की चोरी हो गई थी. मामले को लेकर दिलीप कुमार साहू ने रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. दिलीप कुमार का आरोप था कि इस चोरी को उनकी घरेलू नौकरानी अनु ने अंजाम दिया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन तब तक नौकरानी अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो चुकी थी.

दिल्ली तक किया पीछा

बरियातू पुलिस की जांच में यह बात साफ हो गई थी कि चोरी की वारदात को घरेलू नौकरानी ने ही अंजाम दिया है. सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ ऐसे साक्ष्य मिले थे, जिससे साफ पता चल रहा था कि चोरी की वारदात को नौकरानी ने ही अंजाम दिया है. बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि टेक्निकल सेल की मदद से पता चला कि अनु दिल्ली की ओर भागी है, जिसके बाद उसके पीछे टीम लगाई गई और आखिरकार उसे पकड़ लिया गया.

5 लाख नकद बरामद

बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि नौकरानी के पकड़े जाने के बाद उसने बताया कि चोरी में उसका दामाद भी शामिल था. चोरी के पैसों से ढाई लाख रुपये की बाइक भी खरीदी गई थी. इसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नौकरानी के दामाद मोहम्मद अली को भी गिरफ्तार कर लिया. नौकरानी के पास से पांच लाख रुपये नकद और कई गहने भी बरामद किए गए हैं.

अलमारी से पैसे चुराकर बालकनी से फेंके

पुलिस पूछताछ में नौकरानी ने बताया है कि उसने अलमारी से पैसे चुराकर बालकनी से नीचे फेंके थे, उसका दामाद नीचे खड़ा था, जैसे ही उसे पैसे मिले, वह पैसे लेकर भाग गया.

यह भी पढ़ें:

चोर को दुकान में पसंद आया एक मोबाइल, उसने पूरी शॉप ही साफ कर दी

साहिबगंज चोर गिरोह के 7 अपराधी गिरफ्तार, यूट्यूब से सीखकर करते थे चोरी

जानिए कहां शातिर चोर ने दो साल में उड़ाए 48 बाइक, यूं पकड़ा गया

रांची: राजधानी रांची में एक दामाद अपनी सास की वजह से जेल पहुंच गया. पूरा मामला रांची के बरियातू इलाके का है जहां एक महिला ने एक घर से करीब 11 लाख रुपये चोरी किए और उसी पैसे से अपने दामाद के लिए एक महंगी बाइक भी खरीद ली. पकड़े जाने के बाद पुलिस ने सास और दामाद दोनों को जेल भेज दिया.

क्या है पूरा मामला

रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के कुसुम विहार निवासी दिलीप साहू के घर से 27 जनवरी को 11 लाख रुपये की चोरी हो गई थी. मामले को लेकर दिलीप कुमार साहू ने रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. दिलीप कुमार का आरोप था कि इस चोरी को उनकी घरेलू नौकरानी अनु ने अंजाम दिया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन तब तक नौकरानी अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो चुकी थी.

दिल्ली तक किया पीछा

बरियातू पुलिस की जांच में यह बात साफ हो गई थी कि चोरी की वारदात को घरेलू नौकरानी ने ही अंजाम दिया है. सीसीटीवी फुटेज में भी कुछ ऐसे साक्ष्य मिले थे, जिससे साफ पता चल रहा था कि चोरी की वारदात को नौकरानी ने ही अंजाम दिया है. बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि टेक्निकल सेल की मदद से पता चला कि अनु दिल्ली की ओर भागी है, जिसके बाद उसके पीछे टीम लगाई गई और आखिरकार उसे पकड़ लिया गया.

5 लाख नकद बरामद

बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि नौकरानी के पकड़े जाने के बाद उसने बताया कि चोरी में उसका दामाद भी शामिल था. चोरी के पैसों से ढाई लाख रुपये की बाइक भी खरीदी गई थी. इसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नौकरानी के दामाद मोहम्मद अली को भी गिरफ्तार कर लिया. नौकरानी के पास से पांच लाख रुपये नकद और कई गहने भी बरामद किए गए हैं.

अलमारी से पैसे चुराकर बालकनी से फेंके

पुलिस पूछताछ में नौकरानी ने बताया है कि उसने अलमारी से पैसे चुराकर बालकनी से नीचे फेंके थे, उसका दामाद नीचे खड़ा था, जैसे ही उसे पैसे मिले, वह पैसे लेकर भाग गया.

यह भी पढ़ें:

चोर को दुकान में पसंद आया एक मोबाइल, उसने पूरी शॉप ही साफ कर दी

साहिबगंज चोर गिरोह के 7 अपराधी गिरफ्तार, यूट्यूब से सीखकर करते थे चोरी

जानिए कहां शातिर चोर ने दो साल में उड़ाए 48 बाइक, यूं पकड़ा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.