रायपुर:गुढ़ियारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 के पास से पुलिस ने एक गांजा तस्कर को बुधवार को गिरफ्तार किया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी का नाम वृंदावन नूरनाका है, जो कि ओडिशा का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 16 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त कर लिया है. इसके साथ ही 1000 रुपया कैश और घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी पुलिस ने आरोपी के पास से जब्त किया. जब्त सामग्रियों की कीमत 2 लाख 63 हजार रुपये बताई जा रही है. गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 B नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है.
रायपुर पुलिस ने लाखों के गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, ओडिशा से है कनेक्शन - Ganja smuggler arrested in Raipur
रायपुर पुलिस ने लाखों के गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर ओडिशा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 8, 2024, 8:09 PM IST
घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार:इस पूरे मामले में गुढ़ियारी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि, "रायपुर एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम लगातार कार्रवाई कर रही थी. बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुढ़ियारी पुलिस की टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने गुढ़ियारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 के पास से एक व्यक्ति को गांजा सहित गिरफ्तार किया. आरोपी कहीं और जाने की फिराक में रेलवे स्टेशन के आसपास भटक रहा था. पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया."
16 किलो से अधिक गांजा जब्त: पुलिस की मामनें तो आरोपी ओडिशा का रहने वाला है. वो पिछले कुछ सालों से गांजा तस्करी का काम कर रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 16 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया है. साथ ही एक हजार रुपया कैश और एक मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किया है. कुल जब्त सामानों की कीमत 2 लाख 63 हजार बताई जा रही है.