छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर पुलिस ने लाखों के गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, ओडिशा से है कनेक्शन - Ganja smuggler arrested in Raipur - GANJA SMUGGLER ARRESTED IN RAIPUR

रायपुर पुलिस ने लाखों के गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर ओडिशा का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.

Ganja smuggler arrested in Raipur
रायपुर गांजा तस्कर गिरफ्तार (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 8, 2024, 8:09 PM IST

रायपुर:गुढ़ियारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 के पास से पुलिस ने एक गांजा तस्कर को बुधवार को गिरफ्तार किया. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी का नाम वृंदावन नूरनाका है, जो कि ओडिशा का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 16 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त कर लिया है. इसके साथ ही 1000 रुपया कैश और घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी पुलिस ने आरोपी के पास से जब्त किया. जब्त सामग्रियों की कीमत 2 लाख 63 हजार रुपये बताई जा रही है. गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20 B नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है.

घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार:इस पूरे मामले में गुढ़ियारी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि, "रायपुर एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम लगातार कार्रवाई कर रही थी. बुधवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुढ़ियारी पुलिस की टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने गुढ़ियारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 के पास से एक व्यक्ति को गांजा सहित गिरफ्तार किया. आरोपी कहीं और जाने की फिराक में रेलवे स्टेशन के आसपास भटक रहा था. पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया."

16 किलो से अधिक गांजा जब्त: पुलिस की मामनें तो आरोपी ओडिशा का रहने वाला है. वो पिछले कुछ सालों से गांजा तस्करी का काम कर रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 16 किलो 400 ग्राम गांजा जब्त किया है. साथ ही एक हजार रुपया कैश और एक मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किया है. कुल जब्त सामानों की कीमत 2 लाख 63 हजार बताई जा रही है.

अपराधियों का गढ़ बना दुर्ग शहर, कहीं तस्करी तो कहीं लूट की हुई वारदात, 6 बदमाश गिरफ्तार - Ganja Smuggling In Durg
स्कूटी बनीं गांजा तस्करी करने का जरिया, फिर भी नहीं बच सके तस्कर - Interstate Ganja Smuggler
धमतरी में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर अरेस्ट, नाबालिग के साथ मिलकर करता था तस्करी, बस से हुए अरेस्ट - Dhamtari Ganja Taskari

ABOUT THE AUTHOR

...view details