रोहतासः बिहार में शराबबंदी के बाद सूखा नशे की लत लोगों को लग चुकी है. यही कारण है कि बड़ी मात्रा में चरस और गांजा की तस्करी बिहार में हो रही है. दूसरे राज्य से बिहार में गांजा और चरस लाया जा रहा है. रोहतास पुलिस ने एक बस की डिक्की से 56 किलो गांजा बरामद की है. साड़ी के बंडल में छिपाकर लाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने कई तस्कर को गिरफ्तार किया है.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से यात्री बस के माध्यम से गांजा लाया जा रहा है. वाहन चेकिंग में गांजा तस्करी के आरोप में पांच लोगों को पकड़ा गया. एक नाबालिक है. गांजा तस्करी का मास्टरमाइंड रोहतास के करगहर का रहने वाला विंध्याचल सिंह को एक स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ पकड़ा गया है."-रौशन कुमार, एसपी, रोहतास
इस तरह हुई कार्रवाई: एसपी के मुताबिक रोहतास पुलिस को सूचना मिली कि शिवसागर का रहने वाला अनूप कुमार एक नाबालिक लड़के के साथ उड़ीसा और रायपुर की ओर से आ रहे बस की डिक्की में साड़ी के बंडल में गांजा छिपाकर ला रहा है. इसके बाद डेहरी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाली पुल के पास प्रशासन की टीम ने जांच अभियान शुरू किया. यात्री बस की जब जांच की गई तो अनूप कुमार तथा एक अन्य लड़के को पकड़ लिया गया.