बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में तेल टैंकर से एक करोड़ का गांजा बरामद, दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार - GANJA IN MOTIHARI

मोतिहारी में तेल टैंकर से एक करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया गया है. पुलिस ने दो नेपाली तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

मोतिहारी में एक करोड़ के गांजे के साथ दो गिरफ्तार
मोतिहारी में एक करोड़ के गांजे के साथ दो गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2024, 10:58 PM IST

मोतिहारीःबिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मेहसी थाना क्षेत्र में एक तेल टैंकर से एक करोड़ रुपये कागांजा बरामदकिया है. जब्त गांजा का वजन लगभग 834 किलोग्राम है. पुलिस ने टैंक के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों तस्कर नेपाल के रहने वाले हैं.

मोतिहारी में एक करोड़ का गांजा बरामद: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गांजा की खेप नेपाल से तेल टैंकर में छुपाकर लाए गए थे. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर उनके बैकवार्ड और फॉरवार्ड लिंकेज को खंगाल रही है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

मोतिहारी में गांजा बरामद (ETV Bharat)

नेपाल से आया था तेल टैंकर: एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मेहसी थाना क्षेत्र के चकरोजा शमसुद्दीन गांव के पास मुजफ्फरपुर लेन मुख्य सड़क पर एनएच 27 किनारे छापेमारी कर एक तेल टैंकर को सर्च किया गया. तेल टैंकर के अंदर कई बंडलों में गांजा छुपाकर रखा गया था. टैंकर समेत गांजा को जब्त कर लिया गया है. साथ ही टैंकर के चालक-उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

टैंकर से गांजा की तस्करी:गिरफ्तार टैंकर चालक मंजीत तमांग नेपाल के धांदिग जिला स्थित मधिवेशी थाना क्षेत्र के धांदिग बागमति वार्ड नंबर दो का रहने वाला है. वहीं उपचालक निमा सिंह तमांग भी उसी क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों खाली तेल टैंकर से गांजा की तस्करी कर बेगूसराय ले जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details