मोतिहारीःबिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मेहसी थाना क्षेत्र में एक तेल टैंकर से एक करोड़ रुपये कागांजा बरामदकिया है. जब्त गांजा का वजन लगभग 834 किलोग्राम है. पुलिस ने टैंक के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों तस्कर नेपाल के रहने वाले हैं.
मोतिहारी में एक करोड़ का गांजा बरामद: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गांजा की खेप नेपाल से तेल टैंकर में छुपाकर लाए गए थे. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ कर उनके बैकवार्ड और फॉरवार्ड लिंकेज को खंगाल रही है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
नेपाल से आया था तेल टैंकर: एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मेहसी थाना क्षेत्र के चकरोजा शमसुद्दीन गांव के पास मुजफ्फरपुर लेन मुख्य सड़क पर एनएच 27 किनारे छापेमारी कर एक तेल टैंकर को सर्च किया गया. तेल टैंकर के अंदर कई बंडलों में गांजा छुपाकर रखा गया था. टैंकर समेत गांजा को जब्त कर लिया गया है. साथ ही टैंकर के चालक-उपचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
टैंकर से गांजा की तस्करी:गिरफ्तार टैंकर चालक मंजीत तमांग नेपाल के धांदिग जिला स्थित मधिवेशी थाना क्षेत्र के धांदिग बागमति वार्ड नंबर दो का रहने वाला है. वहीं उपचालक निमा सिंह तमांग भी उसी क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों खाली तेल टैंकर से गांजा की तस्करी कर बेगूसराय ले जा रहे थे.