खैरथल.गैंगस्टर विक्रम लादेन को जेल में सामान सप्लाई करने वाला बदमाश को खैरथल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. खैरथल पुलिस की डीएसटी टीम ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर विक्रम लादेन के गुर्गे को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. अवैध हथियार के साथ फोटो को सोशल मीडिया पर डाल लोगों को भय दिखाने की बदमाश की मंशा थी.
डीएसटी टीम के इंचार्ज सद्दीक खान ने बताया कि बदमाश सुनील गुर्जर निवासी बनेठी मुड़ावर खैरथल को कांकरा तरवाला के श्मशान घाट से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सुनील ने पूछताछ में बताया है कि वो गैंगस्टर विक्रम लादेन के लिए काम करता है. जेल में लादेन को सामान भी देकर आता है. वहां से लादेन जो आदेश देता है, वो वहीं काम करता है. विक्रम लादेन के घर पर भी सुनील गुर्जर का आना-जाना रहता है. आरोपी सुनील के पास अवैध हथियार कहां से आया, इस बारे में भी पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेने के बाद ही खुलासा करेगी.