उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में माफिया संजीव जीवा के भांजे अमित महेश्वरी की संपत्ति कुर्क; गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई - MUZAFFARNAGAR NEWS

गांव कोडा स्थित 127 वर्ग का एक प्लॉट कुर्क किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी गई है.

Etv Bharat
मुजफ्फरनगर में कुख्यात संजीव जीवा के भांजे अमित महेश्वरी की संपत्ति कुर्क. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 18 hours ago

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में कुख्यात माफिया संजीव जीवा के भांजे अमित महेश्वरी की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक के तहत गुरुवार को कुर्क कर लिया गया. जिलाधिकारी के आदेश पर थाना सिविल लाइन प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह द्वारा भारी पुलिस बल के साथ कुर्की की गई.

बता दें कि मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में खुफिया संजीव जीवा उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. थाना प्रभारी सिविल लाइन आशुतोष कुमार ने बताया कि माफिया संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या हो गई थी.

उसका भांजा अमित माहेश्वरी और उसकी पत्नी अनुराधा माहेश्वरी द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति की पहचान कर ली गई थी. गुरुवार को गांव कोडा स्थित 127 वर्ग का एक प्लॉट कुर्क किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए आंकी गई है. इस संपत्ति को कोई भी खरीद या बेच नहीं सकता है. अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अमित माहेश्वरी की संपत्ति की कुर्की के आदेश जिलाधिकारी ने दिए थे. इस पर भारी पुलिस फोर्स के साथ टीम पहुंची और कुर्की की कार्रवाई की. बता दे की संजीव जीवा एक बड़ा माफिया था जिसने कई अपराध किए थे. कुछ दिनों पहले उसकी लखनऊ की अदालत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ेंःयूपी में HMPV की एंट्री; लखनऊ की 60 साल की महिला में मिला कोरोना जैसा वायरस

ABOUT THE AUTHOR

...view details