आगरा :ताजनगरी के बल्केश्वर बाजार में रविवार की शाम कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर रंगबाजी में हिस्ट्रीशीटर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जान बचाने के लिए हिस्ट्रीशीटर एक दुकान में घुस गया. इसके बावजूद गुर्गे शटर पर गोलियां चलाते रहे. फायरिंग से इलाके में भगदड़ मच गई. बाजार भी बंद हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद शटर उठवाकर हिस्ट्रीशीटर और दुकानदार को बाहर निकाला. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. देर रात पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
घटना कमलानगर थाना क्षेत्र के बल्केश्वर में शनिवार शाम करीब छह बजे की है. बल्केश्वर महादेव मंदिर पर ताज गार्डन बैंक्वेट हॉल के पास मनीष कुमार की परचून की दुकान है. बल्केश्वर के रजवाड़ा निवासी फरमान खां कमलानगर थाना का हिस्ट्रीशीटर है. फरमान शनिवार की शाम 6 बजे मनीष कुमार की दुकान पर पान-मसाला खरीदने के लिए रुका. इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक आए. वे फरमान पर फायरिंग करने लगे. इससे अफरातफरी मच गई. हिस्ट्रीशीटर एक दुकान में घुस गया. दुकानदार ने शटर गिरा दिया. इसके बाद भी बाइक सवार हमलावरों ने शटर पर कई राउंड फायरिंग की.
फायरिंग से दहशत, बंद हो गया बाजार :ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र में दहशत फैल गई. बाजार की दुकानें बंद हो गईं. दुकानदार ने डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. अपने भाई को भी बताया. सूचना पर कमलानगर एसओ निशामक त्यागी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एसओ ने दुकान का शटर खुलवाकर हिस्ट्रीशीटर और दुकानदार को बाहर निकलवाया. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी ली.