देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने उत्तर भारत में जमीन धोखाधड़ी में सक्रिय अंतर्राज्यीय बाबा अमरीक गिरोह के सरगना सहित 7 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित करते हुए जब्त करने की कार्रवाई होगी. गिरोह के सदस्यों ने कई राज्यों में अरबों रुपए की धोखाधड़ी की थी. गैंग के मुख्य सरगना संजीव कुमार सहित 7 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है.
बता दें कि 21 मार्च 2024 को थाना राजपुर में केस दर्ज कराया गया था, जिसमें बताया गया था कि संजीव कुमार, संजय गुप्ता और अन्य ने पीड़ित गोविंद सिंह पुंडीर (निवासी ग्राम रिखोली) के साथ भूमि बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहे थे. राजपुर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 14 जुलाई को गिरोह के सदस्य अदनान को सहारनपुर और 19 जुलाई को अमजद अली को गिरफ्तार किया था. शरद गर्ग और साहिल को उत्तर प्रदेश और हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था, जबकि रणवीर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.