राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छोटे-छोटे दूल्हा-दुल्हन बनाकर बाग बगीचों में रचाई शादी, जयपुर की इस खास परंपरा को देखकर हो जाएंगे हैरान - Gangaur 2024 - GANGAUR 2024

Gangaur 2024 Celebration in Jaipur, छोटी काशी में इन दोनों गणगौर पर्व की धूम मची हुई है. सोमवार को गणगौर पूजा के आठवें दिन चैत्र कृष्ण अष्टमी यानी शीतलाष्टमी के मौके पर पुरानी परंपराओं का निर्वहन करते हुए नन्हीं बालिकाओं को ईसर गणगौर का स्वरूप मानते हुए उन्हें दूल्हा-दुल्हन बना कर महिलाएं जयपुर के बगीचों की सैर कराने पहुंचीं मंगल गीत गाते हुए उनका विवाह रचाया.

Gangaur 2024
जयपुर में णगौर पर्व की धूम

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 7:56 PM IST

किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. राजधानी के पौण्ड्रिक उद्यान, जय निवास उद्यान, नेहरू गार्डन और कई मंदिरों में ढोल-बाजे के साथ सैकड़ों जोड़ो का सांकेतिक विवाह हुआ. दरअसल, शीतलाष्टमी के अवसर पर गणगौर पूजने वाली महिलाओं की टोली अपने घर की नन्हीं बच्चियों को ईसर गणगौर का स्वरूप मानते हुए, उन्हें दूल्हा दुल्हन बनाकर बाग बगीचों की सैर कराने के लिए निकली. यहां दूल्हा-दुल्हन बनी बच्चियों का सांकेतिक विवाह रचाया गया और महिलाओं ने गणगौर माता के गीत गाते हुए सुहाग की लंबी उम्र की कामना की.

इसके साथ ही युवतियों ने अच्छे वर की कामना की. इस दौरान महिलाओं ने बताया कि उनके घर में होली के अगले दिन धुलंडी से गणगौर माता की पूजा की जा रही है और सोमवार को आठवें दिन सुबह गणगौर माता की पूजा के बाद, शीतलाष्टमी मनाई गई और शाम को गाजे बाजे के साथ छोटी बच्चियों को दूल्हा दुल्हन बनाकर बारात निकलते हुए यहां उनका विवाह रचाने के लिए आए हैं. ये बच्चियों भगवान शिव और माता पार्वती का स्वरूप है.

पढ़ें :झीलों की नगरी उदयपुर में शुरू हुआ गणगौर महोत्सव, विदेशी सैलानी हुए मंत्रमुग्ध..देखें वीडियो

वहीं, पर लकोटा क्षेत्र में रहने वाली एक अन्य महिला ने बताया कि यहां हर तीज त्योहार को उत्साह के साथ मनाया जाता है. गणगौर पूजने के लिए हर दिन सुबह भी बाग-बगीचों में जाकर जल भरकर घर ले जाते हैं और फिर ईसर गणगौर की पूजा करते हैं. शीतलाष्टमी के दिन विवाह के आयोजन की तरह ही गणगौर की बिंदोरी निकाली और उत्सव के तौर पर मिठाई बांटते हुए, इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छोटी काशी की ये परंपराएं पुरानी हैं, लेकिन आज भी इन्हें रीति-रिवाज के साथ फॉलो किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details