उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में खतरे के निशान के करीब बह रही गंगा, रामनगर में कोसी का बढ़ा जलस्तर, अलर्ट जारी - rivers Water level increased - RIVERS WATER LEVEL INCREASED

rivers Water level increased,Ganga river at danger mark उत्तराखंड में बारिश के बाद कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हरिद्वार में गंगा नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है. रामनगर में भी कोसी नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया है.

Etv Bharat
हरिद्वार में खतरे के निशान के करीब बह रही गंगा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 1, 2024, 6:31 PM IST

हरिद्वार/रामनगर: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही है. जिसके कारण मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हरिद्वार में भी गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. अभी वर्तमान में गंगा नदी 293.35 मीटर पर बह रही है. खतरे का निशान 294 मीटर है. रामनगर में भी कोसी नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया है. जिसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने सायरन बजाकर मैदानी क्षेत्रों के साथ ही नदी किनारे रह रहे ग्रामीणों को अलर्ट किया है.

बता दें नैनीताल जिले के साथ ही कई मैदानी व पहाड़ी क्षेत्रों पर कल और आज मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया है. आज शाम पहाड़ों पर हुई बारिश के बाद रामनगर में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया. कोसी नदी का जलस्तर 9हजार क्यूसेक से ज्यादा बहने लगा. जिसको देखते हुए रामनगर सिंचाई विभाग ने मैदानी क्षेत्र व नदी किनारे रह रहे लोगों को साइरन बजाकर अलर्ट किया. सभी से नदी किनारों से हटने की अपली की गई. रामपुर,दड़ियाल,बरेली,काशीपुर मुरादाबाद आदि क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है.

सिंचाई विभाग के टेक्नीशियन रतनलाल ने बताया मैदानी क्षेत्र में अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा अल्मोड़ा से बहकर आने वाली कोसी नदी का जलस्तर शायद पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण बढ़ा है. रामनगर में आज बारिश नहीं हुई है, लेकिन यह पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के बाद आये नालों की वजह से बढ़ा है. उन्होंने कहा मोहान के आसपास या उससे ऊपर हो रही मूसलाधार बारिश के होने के चलते बरसाती नालों की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ा है.

पढे़ं-केदारनाथ में अब भी फंसे सैकड़ों यात्री, रेस्क्यू में लगे 5 हेलीकॉप्टर, अब तक निकाले गए 1835 श्रद्धालु - Rescue of Kedarnath Pilgrims

ABOUT THE AUTHOR

...view details