उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा दशहरा पर्व पर नहाते समय मिर्जापुर में गंगा में डूबीं 4 लड़कियां, फर्रुखाबाद में एक की मौत - Mirzapur 4 girls drowned Ganga

मिर्जापुर में गंगा दशहरा पर बड़ा हादसा हो गया. नदी में नहाते समय 4 लड़कियां गहरे पानी में डूबने लगीं. दो को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन दो की जान चली गई. वहीं फर्रुखाबाद में एक शख्स की स्नान के दौरान डूबने की वजह से मौत हो गयी.

मिर्जापुर में  गंगा में जूबकर दो लड़कियों की मौत.
मिर्जापुर में गंगा में जूबकर दो लड़कियों की मौत. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 1:35 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 3:28 PM IST

मिर्जापुर : गंगा दशहरा पर स्नान करने गईं 4 लड़कियां गंगा में डूब गईं. आसपास के लोगों ने उन्हें डूबता देखकर नदी में छलांग लगा दी. दो लड़कियों को उन्होंने बाहर निकाल लिया. घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने डूबी लड़कियों की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलवा लिया. गोताखोरों ने मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाल लिए. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

चिल्ह थाना क्षेत्र के डिंगुर पट्टी गांव के गंगा घाट पर गंगा दशहरा पर्व पर रविवार को कुछ लोग पहुंचे थे. इस दौरान डिंगुरपट्टी गांव की शालू (15), शिवानी (14), आंचल (15), नैंसी (13) गंगा में नहा रहीं थीं. कुछ देर के बाद सभी गहरे पानी में चली गईं. इससे वे डूबने लगीं. यह देखकर स्थानीय लोगों ने शोर मचाया. कुछ स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. लोगों ने शालू और शिवानी को तो बचा लिया लेकिन आंचल और नैंसी डूब गईं.

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची चिल्ह पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय गोताखोर व नाविकों की मदद से नदी में तलाश के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. डिंगुरपट्टी गांव के ग्राम प्रधान महावीर ने बताया कि हादसे से गांव में शोक की लहर है. थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि दो लड़कियो की मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फर्रुखाबाद में गंगा स्नान करते समय पैर फिसला, आगरा में रहने वाले शख्स की मौत: जिला आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के तोरा फतेहाबाद रोड निवासी यतेंद्र राजपूत उम्र (35 वर्ष) रविवार सुबह परिवार के साथ गंगा स्नान को फर्रुखाबाद आए थे. पैंटून पुल के पास सीढ़ी नंबर दो के पास स्नान के दौरान पैर फिसल गया. इससे वह गहरे पानी में चले गए और डूब गये. कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने यतेंद्र की लाश को बाहर निकाला.

संभल में गंगा स्नान करते एक ही परिवार के चार युवक डूबे; दो सकुशल निकाले गए, दो अन्य की तलाश: संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र के गांव अकराबाद निवासी बबलू 19 वर्ष, लोकेश 20 वर्ष, राहुल 22 वर्ष और सतेंद्र 24 वर्ष गंगा में डूब गए. चारों युवक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. उनको निकालने के लिए गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी. गोताखोरों ने किसी तरह राहुल और सतेंद्र को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. गुन्नौर सीओ आलोक कुमार सिद्धू ने बताया कि अन्य दो युवकों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें :VIDEO : आईसीयू में 2 बेटियों की शादी, डॉक्टर-नर्स बने गवाह, पिता की आंखों में खुशी के आंसू, मौलाना बोले- यह पल याद रहेगा

Last Updated : Jun 16, 2024, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details