मिर्जापुर : गंगा दशहरा पर स्नान करने गईं 4 लड़कियां गंगा में डूब गईं. आसपास के लोगों ने उन्हें डूबता देखकर नदी में छलांग लगा दी. दो लड़कियों को उन्होंने बाहर निकाल लिया. घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने डूबी लड़कियों की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलवा लिया. गोताखोरों ने मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाल लिए. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
चिल्ह थाना क्षेत्र के डिंगुर पट्टी गांव के गंगा घाट पर गंगा दशहरा पर्व पर रविवार को कुछ लोग पहुंचे थे. इस दौरान डिंगुरपट्टी गांव की शालू (15), शिवानी (14), आंचल (15), नैंसी (13) गंगा में नहा रहीं थीं. कुछ देर के बाद सभी गहरे पानी में चली गईं. इससे वे डूबने लगीं. यह देखकर स्थानीय लोगों ने शोर मचाया. कुछ स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. लोगों ने शालू और शिवानी को तो बचा लिया लेकिन आंचल और नैंसी डूब गईं.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची चिल्ह पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय गोताखोर व नाविकों की मदद से नदी में तलाश के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. डिंगुरपट्टी गांव के ग्राम प्रधान महावीर ने बताया कि हादसे से गांव में शोक की लहर है. थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि दो लड़कियो की मौत हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.